'चाचा-ताऊ से भी सुरक्षित नहीं मुस्लिम लड़कियां', ये क्या कह गई सैफ की बिटियां, जानें वायरल ट्वीट का सच

Published : Mar 03, 2022, 11:52 AM IST
'चाचा-ताऊ से भी सुरक्षित नहीं मुस्लिम लड़कियां', ये क्या कह गई सैफ की बिटियां, जानें वायरल ट्वीट का सच

सार

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के हिजाब विवाद को लेकर किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये ट्वीट हाल ही में सारा ने किया है। 

फैक्ट चेक डेस्क: कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद (Hijab controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, कर्नाटक के कई कॉलेजों में हिजाब पहनकर आने वाली लड़कियों को कॉलेज में एंट्री नहीं दी जा रही थी, जिसके बाद से पूरे देश में हिजाब पर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो गई। अब इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) का कथित ट्वीट वायरल (Viral Tweet) हो रहा है। जिसमें वह मुस्लिम लड़कियों के बुर्का पहनने को लेकर विवादित बयान दे रही है। सोशल मीडिया पर ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं, इस वायरल पोस्ट का सच...

क्या है वायरल ट्वीट
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने “@WhoSaraAli” हैंडल से ट्वीट के कथित स्क्रीनशॉट को शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि "हिंदू बहुल इलाकों में मुस्लिम लड़कियां बुर्का नहीं पहनती हैं क्योंकि उनको पता है कि वहां उनको कोई खतरा नहीं हैं। जबकि, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में है 95 प्रतिशत लड़कियां हिजाब पहनती हैं क्योंकि लड़की के चाचा, भाई, मामा, फुफा, जीजा, ताऊ ही उसको हवस का शिकार बना देंगे।”

यह भी पढ़ें Hijab controversy: कभी हिजाब ना पहनने पर मिली थी धमकी, आज आसमान की उड़ान भर रही ये कश्मीरी लड़की

हिजाब विवाद में सामने आया कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम, जानें क्या है CFI और किन विवादों में आया इसका नाम

वायरल फोटो का सच
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट के इस दावे की जांच करते हुए, हमने पहले ट्विटर प्रोफाइल @WhoSaraAli का खोजने की कोशिश की, लेकिन ऐसा ट्विटर हैंडल मौजूद नहीं है। इसके बाद जब सारा अली खान का ऑफिशल ट्विटर अकाउंट @SaraAliKhan चेक किया, तो उसमें भी इस तरह का कोई ट्वीट सामने नहीं आया। उनका आखिरी ट्वीट 27 जनवरी 2022 को किया गया था। वहीं, जब Google सर्च किया गया, तो हिजाब विवाद पर सारा के कमेंट की कोई खबर मौजूद नहीं है।

निष्कर्ष
विभिन्न सर्चों से पता चलता है कि वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में किया जा रहा दावा झूठ है। इस पोस्ट में इस्तेमाल किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट मॉर्फ किया गया है। सारा अली खान के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से ऐसा कोई ट्वीट नहीं है। इस पोस्ट में इस्तेमाल किए गए वायरल स्क्रीनशॉट को डिजिटल रूप से बदल दिया गया है।

इसे भी पढ़ें-  Russia Ukraine war Day 1 : 203 हमले, 11 एयर फील्ड्स समेत 83 ठिकाने तबाह, 137 मौत, यूक्रेन की हवाई क्षमता तबाह
Russia Ukraine war: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन संकट पर की बात, हिंसा बंद करने की अपील

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?