Fact Check: अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की PM मोदी की आलोचना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

Published : Sep 23, 2025, 07:39 PM IST
Amit Shah video fact check

सार

सोशल मीडिया पर गृह मंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी की आलोचना करते दिख रहे हैं। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। इसे AI की मदद से बनाया गया है। 

Fact Check: सोशल मीडिया पर कई बार काम की चीजों के साथ ही फर्जी और प्रोपेगेंडा वीडियो भी वायरल होते हैं, जिनके चक्कर में पड़कर लोग अपना बड़ा नुकसान करा बैठते हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल किया जा रहा है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर के लिए NSA अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं। पीआईबी के फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है।

वायरल वीडियो में क्या दावा?

The Whistle Blower नाम के X हैंडल से शेयर किए गए वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मिसाइलों द्वारा भारत की कई जगहों पर हमला करने के बारे में कुछ दावे किए गए हैं। वीडियो में अमित शाह कहते हैं- मैंने मोदीजी के लिए बहुत मुश्किल वक्त देखे। बहुत संकट आए, लेकिन जो अब समय आया है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। डोवाल जी ने ऑपरेशन सिंदूर की जो पूरी प्लानिंग दी थी, उसमें हमसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। सबसे बड़ी भूल यही कि हमने पाकिस्तान को झूठा समझ लिया था। सोचा था, अपने रॉफेल उड़ाएंगे पाकिस्तान कुछ नहीं करेगा। लेकिन जब कर्नल सोफिया कुरैशी की प्रेस कॉन्फ्रेंस सुनी तो असलियत सामने आ गई। पाकिस्तान ने 26 से ज्यादा जगह पर मिसाइल बरसा दिए। अभी तक विश्वास नहीं आ रहा कि ये कहां से हो गया। कहां गया वो मोदी जी का भारत विकास। अब तो बस एक ही बात समझ आ रही है। मोदीजी अब बस! इस्तीफा दीजिए और घर जाइए। बीजेपी की प्रतिभा अब किसी नए लीडर के पास जाना चाहिए। अब तो जनता भी कह रही है, बस बहुत हो गया।

ये भी पढ़ें : Fact Check: 25000 के निवेश पर हर महीने ₹15 लाख कमाई का दावा, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

क्या है सच्चाई?

ऑरिजिनिल वीडियो में इंटरव्यूअर अमित शाह से सवाल पूछता है, आप सबसे पहले मोदीजी से कब मिले। क्या चीज थी वो जिसने आपको उनकी ओर आकर्षित किया। इस पर शाह कहते हैं- उनसे मेरा मिलना एक संघ की बैठक में हुआ था। संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का अहमदाबाद के स्वयंसेवकों के साथ संवाद था। इसकी तैयारी के लिए मैं जहां रहता था, मोदीजी वहां 10-15 युवा स्वयंसेवकों के साथ आए थे। मैंने उनसे संघ के कामकाज के बारे में एक अलग प्रकार से सुना। ऑरिजिनल वीडियो देखने के लिए https://youtu.be/HbgZa_vJLME इस लिंक पर जाएं।

 

 

निष्कर्ष

वायरल वीडियो में गृह मंत्री अमित शाह पाकिस्तानी मिसाइलों द्वारा कई जगहों पर हमला करने के बारे में कुछ दावे करते और ऑपरेशन सिंदूर के लिए NSA अजीत डोभाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते दिखाई दे रहे हैं। ऑरिजिनल वीडियो देखकर साफ कहा जा सकता है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है! भ्रामक और दहशत फैलाने के लिए AI की मदद से फर्जी वीडियो बनाया गया है। अगर आपको इस तरह का कोई वीडियो दिखता है, तो इसकी सूचना पीआईबी को +918799711259 पर या factcheck@pib.gov.in पर दें।

ये भी देखें : Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान ने गिराए भारत के 4 रॉफेल, फिर खुली फर्जी वीडियो की पोल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?