CDS अनिल चौहान का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे "ऑपरेशन सिंदूर" में 4 राफेल खोने की बात कह रहे हैं। PIB फैक्ट चेक में ये दावा पूरी तरह फर्जी निकला है। यह वीडियो AI द्वारा बनाया गया है और CDS ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
Fact Check: सोशल मीडिया पर भारत की छवि को धूमिल करने के मकसद से कई प्रोपेगेंडा वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। कई बार लोग इन वीडियो को सच मान बैठते हैं, जबकि हकीकत कुछ और होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ अनिल चौहान कबूल कर रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान की सैन्य क्षमता का सही आकलन नहीं किया, जिसका उसे नुकसान उठाना पड़ा।
वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?
वायरल वीडियो को 'द व्हिसिल ब्लोअर' नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान को कहते हुए दिखाया है, हमने 7 तारीख को जो 9 आतंकी अड्डे चुने थे, उनको हमनें रात 1 से लेकर डेढ़ बजे के बीच में स्ट्राइक किया। आपको पता है इसके पहले बालाकोट में ऑपरेशन हुए थे, जिसमें हम कहते रह गए कि हमने मारे हैं, सक्सेसफुल हैं, लेकिन एविडेंस या इस तरह की सैटेलाइट इमेज या फोटोग्राफ नहीं है। लेकिन अब जो हम कर रहे थे रात के डेढ़ बजे क्यों किया? हम समझ रहे थे कि पाकितस्तानी वायुसेना सो रही होगी तो किसी को पता नहीं चलेगा कि हमने पाकिस्तान में क्या आक्रमण किया है। लेकिन उन सबको पता चल गया। हमारे 4 राफेल तो गिर ही गए, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा है। अब हम रात को भी सावधान रहेंगे कि पाकिस्तान हम पर हर समय नजर जमाए बैठा है। सबसे बड़ी चीज कि ये लर्निंग है।
ये भी देखें : Fact Check: 25000 के निवेश पर हर महीने ₹15 लाख कमाई का दावा, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
क्या है सच्चाई?
PIB की फैक्ट चेक टीम ने फर्जी वीडियो के साथ ऑरिजिनल वीडियो का फुटेज भी शेयर किया है, जिसे सुनने के बाद खुद-ब-खुद साफ हो जाता है कि किसी तरह रियल वीडियो को AI के जरिये हेरफेर कर बनाया गया है। पीआईबी ने साफ कहा है कि ये दावा पूरी तरह फर्जी है। सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ऑरिजिनल वीडियो को इस लिंक https://youtube.com/live/i1zsO_n1zy4?si=1tHaieFcCBOFlkoP पर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
'द व्हिसिल ब्लोअर' नाम के X हैंडल पर भारत विरोधी तमाम वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। इस तरह की किसी भी पोस्ट या वीडियो पर भरोसा करने से पहले उसे ऑथेंटिक सोर्स पर जाकर जांच लें।
ये भी पढ़ें : Fact Check: ऑपरेशन सिंदूर में भारत के 6 विमान गिरे, 292 सैनिक हताहत, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई?
