Fake Check: सोशल मीडिया पर सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय विमानों और सैनिकों के हताहत होने पर बात करते दिख रहे हैं। आखिर क्या है इस वीडियो की हकीकत, जानते हैं।
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अक्सर प्रोपेगेंडा बेस्ड वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ झूठ फैलाना होता है। हालांकि, ऑरिजिनल चीज में छेड़छाड़ कर बनाए गए इन वीडियो को आसानी से पकड़ा जा सकता है। कुछ इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारत के सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 6 भारतीय विमानों के गिरने की बात कहते हुए दिखाया गया है। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है।
वायरल वीडियो में क्या दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को X हैंडल The Whistle Blower पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के लड़ाकू विमानों और सैनिकों के मारे जाने के बारे में गलत बयान देते हुए दिखाया गया है। AI द्वारा छेड़छाड़ कर बनाए गए इस वीडियो में जनरल द्विवेदी कहते हैं, लाइन ऑफ कंट्रोल पर क्या हालात हैं और क्या असर पड़ा है, मेरे ख्याल से ये बहुत छोटा वक्त है इस चीज के बारे में बातचीत करने का। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर तो अभी कुछ दिन पहले खत्म ही हुआ है। इसको हमें लंबे समय के दूरबीन से देखना पड़ेगा। हमारे 6 विमान गिराए गए और 292 सैनिक मारे गए, लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे।
ये भी पढ़ें : Fact Check: स्वास्थ्य शिक्षा अभियान के तहत कई राज्यों में बंपर नौकरियां, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई
क्या है सच्चाई?
PIB फैक्ट चेक में वायरल वीडियो पूरी तरह फेक निकला है। इसका ऑरिजिनल वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें जनरल उपेन्द्र द्विवेदी कहते हैं- लाइन ऑफ कंट्रोल पर क्या हालात हैं और क्या असर पड़ा है, मेरे ख्याल से बहुत ही छोटा वक्त है इस चीज के बारे में बातचीत करने का क्योंकि, ऑपरेशन सिंदूर तो अभी कुछ दिन पहले खत्म ही हुआ है। इसको हमें लंबे समय के दूरबीन से देखना पड़ेगा। आज की तारीख में आप देखें क्या स्टेट स्पांसर टेररिज्म खत्म हुआ है, तो मुझे तो ऐसा नहीं लगता। क्यों? क्योंकि अभी भी इन्फिल्टरेशन अटैक एलओसी पर हुए हैं और कितने टेररिस्ट हमने मार गिराए हैं और कितने भागे हैं, ये आप लोगों ने खुद ही मीडिया में पढ़ा या देखा होगा। जनरल द्विवेदी के इस ऑरिजिनल बयान को https://x.com/PTI_News/status/1963990179447963802 लिंक पर देखा जा सकता है।
निष्कर्ष
सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय विमान गिरने या सैनिकों के मारे जाने संबंधी ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोगों को गुमराह करने और दहशत फैलाने के लिए इस तरह के फर्जी AI वीडियो फैलाए जा रहे हैं। अगर आपको ऐसी कोई सामग्री मिलती है, तो इसकी सूचना +918799711259 पर दें। इसके अलावा आप इस एड्रेस पर factcheck@pib.gov.in मेल भी कर सकते हैं।
ये भी देखें : Fact Check: महिलाओं को फ्री सोलर आटा चक्की बांट रही सरकार, जाने वायरल हो रहे दावे की सच्चाई?
