क्या टी20 वर्ल्ड कप अफगानिस्तान की टीम का पूरा खर्च उसके कप्तान उठा रहे हैं, जानें क्या है मैसेज का सच
ICC T20 World Cup में अफगान क्रिकेट टीम (Afghanisthan Cricket Team) को लेकर एक फेक मैसेज वायरल हो रहा है। जानें क्या है उसके पीछे का सच
Asianet News Hindi | Published : Nov 4, 2021 5:49 PM IST / Updated: Nov 04 2021, 11:23 PM IST
वायरल क्या हो रहा है: सोशल मीडिया पर टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। मैसेज में दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए अफगान क्रिकेट टीम (Afghanisthan Cricket Team) को प्रायोजित करने से मना कर दिया। उनके कप्तान मोहम्मद नबी पूरी टीम का खर्च उठा रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने अब तक स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ बढ़िया जीत दर्ज की है। वहीं एक करीबी मुकाबले में पाकिस्तान से हार गया।
Latest Videos
वायरल मैसेज का सच क्या है:
यह सच है कि तालिबान के कब्जे के बाद से अफगान क्रिकेट के फ्यूचर पर चिंता जताई गई। शुरू में तालिबान ने कहा कि वे क्रिकेट को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। उसे प्रमोट करने की कोशिश करेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए सिडिकी ग्रुप अफगान क्रिकेट टीम का आधिकारिक प्रायोजक है।
दूसरा सवाल उठता है कि क्या कप्तान मोहम्मद नबी पूरी टीम का खर्च उठा रहे हैं। इसे लेकर गूगल पर मोहम्मद नबी से जुड़े कुछ कीवर्ड डालकर सर्चिंग की गई। तब पता चला कि नबी ने खुद ही आगे बढ़कर बताया कि उनके नाम से वायरल पोस्ट पूरी तरह से फर्जी है। वे इस खबर का खंडन करते हैं।
दरअसल, 14 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट किया कि सेडिकी ग्रुप (https://sedikigrup.com/) ने आधिकारिक तौर पर ICC T20 विश्व कप 2021 के लिए टीम के प्रायोजन अधिकार हासिल कर लिए हैं। उन्होंने $450,000 की बोली जीती थी।
अब क्रिकेट को लेकर तालिबान के प्यार की भी बात कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड और नामीबिया से जीत ने अफगानों को कुछ राहत दी है। तालिबान के प्रवक्ता और संयुक्त राष्ट्र में उसके प्रतिनिधि सुहैल शाहीन ने 31 अक्टूबर को नामीबिया को हराने के बाद टीम को बधाई दी।
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि ये पूरी तरह से फर्जी है। अफगान क्रिकेट टीम को सेडिकी ग्रुप प्रायोजित कर रहा है। कप्तान मोहम्मद नबी ने बताया कि उनके नाम से की जा रही पोस्ट पूरी तरह से झूठ है।