इजरायली सेना के एक अटैक डॉग द्वारा सुरंग में घुसकर हमास के आतंकी को मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। यह पुराना वीडियो है।
तेल अवीव। इजरायली सेना फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ 7 अक्टूबर से जंग लड़ रही है। इजरायल के सैनिकों ने गाजा में जमीनी आक्रमण किया है। वे गाजा में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं और हमास के आतंकियों का सफाया कर रहे हैं।
इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई के वीडियो बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें से कई वीडियो फेक भी हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कथित तौर पर हमास के आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में आईडीएफ के हमलावर कुत्ते को दिखाया गया है। हालांकि, यह पता चला है कि वीडियो अभी का नहीं है। पुराने वीडियो को अभी चल रही लड़ाई का बताकर शेयर किया गया है। असली वीडियो एक ट्रेनिंग का हिस्सा था।
बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने शेयर किया था वीडियो
यह घटना पहली बार नहीं है जब इजरायली अधिकारियों द्वारा लड़ाई के दौरान भ्रामक वीडियो शेयर किए गए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के प्रवक्ता ओफिर गेंडेलमैन ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि "आईडीएफ के हमलावर कुत्ते गाजा पट्टी में सुरंगों के अंदर हमास के आतंकवादियों का पीछा करते हैं। आतंकियों की चीखें सुनें।"
यनेट के सैन्य संवाददाता ने बताया पुराना है वीडियो
इजरायली समाचार पत्र यनेट के सैन्य संवाददाता योव जितुन वीडियो की पहचान की। उन्होंने बताया कि यह कई साल पुराना है। संभव है कि वीडियो 2014 में हुए ऑपरेशन प्रोटेक्टिव एज से संबंधित था। बता दें कि कुत्ते द्वारा हमला किए जाने के वीडियो को इजरायली सेना द्वारा आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया गया है। कई सोशल मीडिया यूजर ने यह भी बताया कि नेतन्याहू के प्रवक्ता द्वारा पोस्ट किया गया वीडियो वैसा नहीं था जैसा उन्होंने दावा किया था।
यह भी पढ़ें- 40 हजार लड़ाके- सुंरगों का मकड़जाल...इजराइली सेना को फंसाने के लिए क्या है हमास का प्लान?
यह भी पढ़ें- गाजा पर इजरायली हमलों में 68 लोगों की मौत, अरब नेताओं ने अमेरिका पर डाला युद्धविराम के लिए दबाव