Fact Check: ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान मार गिराए, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Published : Oct 08, 2025, 06:42 PM IST
donald trump statement fact check

सार

सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ये दावा करते दिखाया गया है कि पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान मार गिराए थे। फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह से भ्रामक निकला है।  

Donald Trump Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर प्रोपेगेंडा वीडियो का वायरल होना आम बात हो चुकी है। आए दिन देश या फिर केंद्र सरकार को बदनाम करने के मकसद से इस तरह के कई झूठे वीडियो फैलाए जा रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ये कहते हुए दिखाया गया है कि पाकिस्तान ने भारत के 7 एयरक्रॉफ्ट मार गिराए थे।

वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?

पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा X हैंडल अकाउंट जवायरा खान पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मई 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के 7 विमान मार गिराए थे।

ये भी पढ़ें : Fact Check: 21000 लगाओ 6 लाख कमाओ! जानें PM मोदी के नाम से वायरल हो रही पोस्ट की सच्चाई

 

 

वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह भ्रामक है। अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि संघर्ष के दौरान 7 विमान मार गिराए गए थे, लेकिन उन्होंने कहीं भी ये नहीं कहा है कि विमान किसी एक देश के थे या फिर वे दोनों पक्षों के संयुक्त नुकसान की बात कर रहे थे। इस तरह के अंतरराष्ट्रीय दावों को शेयर करने से पहले हमेशा विश्वसनीय आधिकारिक सोर्सेज से वेरिफाइ जरूर कर लें।

निष्कर्ष

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के प्रोपेगेंडा वीडियो से अलर्ट रहें। अगर आपको इनमें कुछ भी संदिग्ध या भ्रामक नजर आता है तो आप इससे जुड़ी जानकारी पीआईबी के व्हाट्सएप नंबर +918799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर दे सकते हैं। वीडियो की तथ्यात्मक रूप से जांच-पड़ताल कर आप तक उससे जुड़ी सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।

ये भी देखें : Fact Check: लद्दाख प्रदर्शनकारियों पर हमला करेगी भारतीय वायुसेना, खुल गई वायरल वीडियो की पोल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?