सोशल मीडया पर इन दिनों एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय वायुसेना लद्दाख के प्रदर्शनकारियों पर हमले को पूरी तरह तैयार है। फैक्ट चेक में ये वीडयो पूरी तरह फर्जी निकला है।
Fact Check: सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट की भरमार है, जिनमें सबसे ज्यादा फेक मैसेजेस और वीडियो हैं। इनमें से ज्यादातर वीडियो को प्रोपेगेंडा फैलाने के मकसद से वायरल कराया जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें एयरचीफ मार्शल को सोनम वांगचुक के बारे में गलतबयानी करते दिखाया गया है।
वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा?
पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को आगे बढ़ाने वाले The Whistle Blower नाम के X हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो में एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह का कहते हैं- पाकिस्तानी हमले के बाद 6 महीने तक ग्राउंड पर रहने के बाद हमारी वायुसेना लद्दाख के प्रदर्शनकारियों पर हमला करने के लिए तैयार है ताकि सोनम वांगचुक जेल में ही रहें।
ये भी पढ़ें : Fact Check: गृह मंत्रालय के कहने पर गिरफ्तार हुए सोनम वांगचुक, जानें वायरल वीडियो की हकीकत
क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का वायरल हो रहा ये वीडियो पूरी तरह फर्जी है। इसे AI की मदद से जनरेट किया गया है। एपी सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ऑरिजिनल वीडियो आप इस लिंक https://youtu.be/uEeL3JX_Cb8 पर क्लिक करके देख सकते हैं। इस तरह के मैसेज आगे बढ़ाने से पहले कंटेंट की पुष्टि जरूर करें। बता दें कि फिलहाल ‘द व्हिसिल ब्लोअर’ नाम से चल रहे X हैंडल को सस्पेंड कर दिया गया है।
निष्कर्ष
AI द्वारा हेरफेर किए गए ये वीडियो लोगों में दहशत फैलाने और उन्हें गुमराह करने के मकसद से सर्कुलेट किए जा रहे हैं। अगर आपके पास भी इसी तरह को कई वीडियो आया है तो आप पीआईबी के व्हाट्सऐप नंबर +918799711259 या फिर factcheck@pib.gov.in पर उसकी जानकारी दे सकते हैं। वीडियो की जांच-पड़ताल कर आप तक उससे जुड़ी सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांट रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
