Fact check: क्या अखिलेश यादव की हार से मायूस 3 छात्रों ने लगाई फांसी, जानें वायरल फोटो का सच

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी जीत हासिल की। इस बीच सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरों का कोलाज वायरल हो गया। जिसमें कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव की हार से मायूस 3 छात्रों ने फांसी लगा ली है।

Rajeev Chandrashekhar | Published : Mar 12, 2022 4:52 AM IST / Updated: Mar 12 2022, 01:19 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क: 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election Result) के नतीजे आए। जिसमें जनता ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर एक बार फिर भरोसा जताया है। राज्य की 403 सीटों में से 273 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। वहीं, समाजवादी पार्टी (SP) ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें तीन अलग-अलग व्यक्तियों को फांसी पर लटका देखा जा सकता है। इन तस्वीरों के साथ लिखा गया है कि "प्रयागराज में यूपी चुनाव में अखिलेश यादव को हारते हुए देखने के बाद तीन भाइयों की आत्महत्या से मौत हो गई।" आइए आपको बताते हैं, वायरल फोटो का सच...

वायरल फोटो
फेसबुक पर शेयर की जा रही फोटो को पोस्ट कर लिखा गया कि 'क्योंकि प्रयाग राज के छात्र अब इतने बहादुर नहीं हैं क्योंकि कुछ दिन पहले इस प्रयागराज में सभी भाई बेरहमी से पढ़ाई कर रोजगार मांग रहे थे। सोचो उन मां का क्या होता जो मेरे बेटे को पढ़ने के लिए इंतजार कर रही होंगी। क्या मेरी मां मेरे दर्द और दर्द को कम करेगी, कौन जानता है कि मेरा बेटा जिंदा घर नहीं लौटेगा।' इसके साथ ही फोटो पर लिखा गया है कि 'प्रयागराज में 3 भाइयो ने लगाई फांसी, भइया (अखिलेश यादव) के ना आने से।'

वायरल फोटो का सच
वायरल फोटो की जांच करते हुए ये पता चला कि मतगणना प्रक्रिया के दौरान या बाद में प्रयागराज में कोई ऐसी घटना नहीं हुई थी। इसकी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। तस्वीरों की रिवर्स-सर्च की मदद से जब चेक किया, तो पाया गया कि दो अलग-अलग समाचार आउटलेट संजीवनी टुडे और सुदामा न्यूज ने नवंबर 2020 में इन फोटो को पोस्ट किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोटो रामगढ़ की है, जहां बोकारो निवासी 25 वर्षीय रणधीर कुमार की आत्महत्या से मौत हो गई थी। 

निष्कर्ष
वायरल हो रही फोटो का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। चुनाव परिणामों के बाद प्रयागराज में तीन भाइयों के आत्महत्या करने की ऐसी कोई घटना नहीं हुई। बल्कि वायरल फोटो नवंबर 2020 की है। 

इसे भी पढ़ें- 'दलबदलू' स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ जाकर फंस गए ये नेता, चुनाव रिजल्ट आया तो 'न माया मिली न राम'

FAKE वरमाला! वरुण धवन की शादी की फोटो एडिट कर सलमान-सोनाक्षी को बना दिया दूल्हा-दुल्हन

क्या टाइम मैगजीन ने पुतिन को बताया है हिटलर, जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

Share this article
click me!