बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि मोदी सरकार सभी बेजगार युवाओं को हर महीन 3500 रुपये देगी, लेकिन यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. PIBFactCheck ने अगाह करते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (union Finance Minister Nirmala Sitharaman ) के बजट पेश (budget 2022) करने के एक दिन बाद सोशल मीडिया (social media) पर दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस योजना के अंतर्गत मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को 3500 रुपये हर महीने देगी। दरअसल यह दावा पूरी झूठा है और Fact Check में यह फर्जी पाया गया है। PIBFactCheck ने अगाह करते हुए कहा है कि भारत सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
A viral message circulating on #Whatsapp claims that the Government of India is providing ₹ 3,500 per month under the 'Pradhan Mantri Berojgar Bhatta Yojana'।#PIBFactCheck
▶️No such scheme is being run by GOI।
▶️Do not click on any suspicious links। pic।twitter।com/blLDcVBOHN— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 1, 2022Latest Videos