सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लोगों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri KUSUM Yojana) के तहत उनकी जमीन पर सोलर पावर पंप देने का दावा किया जा रहा है।
फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया (social media) पर कभी भी कुछ वायरल हो जाता है। इस दिनों एक ऐसा ही लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल लेटर में प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri Kusum Yojana) के तहत सोलर पंप लगाने की बात कही गई है। इसमें फीस के तौर पर 10,600 रुपए भी मांगे गए हैं। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए भी 5000 रुपये की मांग की गई है। हालांकि रजिस्ट्रेशन चार्ज के रिफंडेबल होने की बात कही गई है। ये लेटर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई।
क्या है वायरल लेटर में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लोगों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना (Pradhan Mantri KUSUM Yojana) के तहत उनकी जमीन पर सोलर पावर पंप देने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए लोगों से लीगल चार्ज के रूप में 5600 रुपये मांगे गए हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए भी 5000 रुपये की मांग की गई है, हालांकि रजिस्ट्रैशन चार्ज के रिफंडेबल होने की बात कही गई है।
क्या है यह योजना
प्रधानमंत्री कुसुम योजना, केंद्र सरकार की स्कीम है। इस योजना में किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी गई है। इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप लगाने में आने वाले खर्चे की कुल लागत का करीब 80 प्रतिशत व्यय सरकार देती है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने 2019 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (प्रधानमंत्री कुसुम योजना) की शुरुआत की थी।
क्या है वायरल लेटर की सच्चाई
जब हमने इस लेटर से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के बारे में जाना तो इस तरह की कोई स्कीम सरकार की तरफ से नहीं दी गई है। पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की पड़ताल की, जिसमें इस दावे को पूरी तरह से गलत पाया गया। ऐसा कोई लेटर सरकार ने इश्यू नहीं किया है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहा लेटर पूरी तरह से फर्जी और फेक है। इस तरह के लेटर के झांसे में नहीं आएं वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- RRB- NTPC परीक्षा में पुलिस ने छात्रों को बेरहमी से पीटा, जानें क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई
बंगाल चुनाव 2021 का वीडियो यूपी चुनाव में हो रहा वायरल, दावा- बीजेपी प्रत्याशी को भीड़ ने घेरा