सार

उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच वोट मांगने पहुंचे एक प्रत्याशी का वीडियो वायरल (Viral Video) किया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का है और वोट मांगने आये भाजपा (BJP) अधिकृत प्रत्याशियों को भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा।

फैक्ट चेक डेस्क. वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि एक महिला नेता को भीड़ ने घेर रखा है। कार का शीशा भी तोड़ डाला है। पुलिस बल भीड़ को हटाने का प्रयास कर रही है। यह सब वीडियो में दिख रहा है लेकिन वीडियो को ध्यान से सुनने पर समझ में आता है कि इसमें जो आवाज आ रही है वो हिंदी (Hindi) में नहीं बल्कि बांग्ला (Bangla) में है। यह तो साफ है कि वीडियो उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का नहीं है क्योंकि अगर वीडियो उत्तर प्रदेश चुनाव का होता तो वाइस हिंदी में होती। वायरल वीडियो देखें।

यूपी नहीं तो कहां का है यह वीडियो, आइए करते हैं पड़ताल...

वायरल वीडियो में आवाज हिंदी में नहीं, बल्कि बांग्ला में है। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला प्रत्याशी को भीड़ ने घेर रखा है। महिला की कार के शीशे को भीड़ ने तोड़ दिया है। भीड़ से बचने के लिए महिला पीछे की तरफ बढ़ती है। पड़ताल की शुरुआत हम यहीं से करेंगे। भीड़ के बीच से निकलती महिला की फोटो को हमने सबसे पहले क्रॉप करके उसे सेव किया। इसके बाद हमने गूगल (Google) रिवर्स इमेज टूल को ओपन किया। इमेज सर्च वाले बॉक्स में जाकर हमने सेव फोटो को सेलेक्ट किया। नतीजा जीरो आया। कोई मिलती-जुलती फोटो या खबर हमें नहीं मिली।

दूसरा स्टेप हमने एक की वर्ड निकाल। वीडियो देखकर और उसकी बातें सुनकर यह तो अंदाजा तो लग गया कि वीडियो यूपी का नहीं है। हमने एक सिंपल की वर्ड mob attack on bengali women leaders during election निकाला। गूगल में यह की वर्ड डालने पर पहले ही इंडेक्स पेज पर हमे NDTV की खबर की लिंक मिल गई। जिसकी हेडिंग थी - BJP MP Locket Chatterjee's Car Attacked In Bengal's Hooghly Amid Polling

एनडीटीवी की खबर में घटना का वीडियो भी चल रहा था। जिसमें सेम कार, सेम महिला का वीडियो चल रहा था। घटना 10 अप्रैल, दिन शनिवार 2021 को हुआ था। उस समय बंगाल इलेक्शन (West Bengal Election 2021) था। महिला का नाम लोकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) है। बता दें, 10अप्रैल 2021 को बंगाल के फोर्थ फेस की वोटिंग थी। बीजेपी (BJP) प्रत्याशी लोकेट चटर्जी हुबली (Hooghly) बूथ नंबर 66 का दौरा करने पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने उनपर अटैक कर दिया था।

की वर्ड सर्च में हमें एएनआई का एक वीडियो भी मिला, जिसमें लोकेट चटर्जी पर भीड़ द्वारा हमले को दिखाया गया है। देखें ANI का पूरा वीडियो

फाइनल निष्कर्ष: उत्तर प्रदेश इलेक्शन के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो दरअसल पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 का है। 10 अप्रैल 2021 को बंगाल में हुए चौथे चरण की वोटिंग के दिन का यह वीडियो है। वीडियो में दिख रही महिला उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि बंगाल की बीजेपी महिला नेता लोकेट चटर्जी हैं।