सार
राजेडी विधायक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद कह देना कि वो छात्र जिंदा लौट आया, जो अपने हक की मांग करने सरकार के समक्ष गया हुआ था।
फैक्ट चेक डेस्क. RRB- NTPC की परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया (social media) में एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा छात्रों की पिटाई की गई है जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। वायरल तस्वीर (viral picture) में एक युवक बिस्तर पर लेटा हुआ है जिसकी पीठ पर चोट के कई निशान दिख रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल फोटो की सच्चाई। क्या पुलिस ने सच में छात्रों को बेरहमी से पीटा है या फिर वायरल हो रही तस्वीर किसी और घटना की है। जिसे इस घटना से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
विधायक ने भी शेयर की फोटो
राजेडी विधायक ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- अपने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को धन्यवाद कह देना कि वो छात्र जिंदा लौट आया, जो अपने हक की मांग करने सरकार के समक्ष गया हुआ था। जिस दिन वह ऑफिसर बनकर लौटेगा ना और सिस्टम की सफाई करेगा और सबका हिसाब लेगा तब कुछ मत कहना! #RRB_NTPC
क्या है वायरल फोटो को सच्चाई
जब हमने वायरल फोटो की सच्चाई जानने के लिए गूगल में सर्च किया तो यह फोटो हमें कई न्यूज वेबसाइट में मिली। वहीं, बड़ी बात ये है कि यह फोटो 2019 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। पीआईबी इंडिया ने भी वायरल फोटो का फैक्ट चेक किया। पीआईबी इंडिया के अनुसार ये पुरानी फोटो है और इस फोटो का मौजूदा RRB- NTPC की परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है। यह फर्जी फोटो है।
क्या है मामला
रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा में गड़बड़ी हुई है। इसके विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बुधवार को गया में ट्रेन में आग लगा दिया था। इसके साथ ही जहानाबाद व अन्य जिलों में भी छात्रों ने बबाल काटा।
इसे भी पढ़ें- बंगाल चुनाव 2021 का वीडियो यूपी चुनाव में हो रहा वायरल, दावा- बीजेपी प्रत्याशी को भीड़ ने घेरा
Fact Check: क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत