FACT CHECK: सोनिया गांधी की 'आर्शीवाद' वाली 12 साल पुरानी तस्वीर एक बार फिर वायरल, जानिए इसका सच

हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी की आर्शीवाद वाली तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि जो शख्स सोनिया के पैर छू रहा है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं।

FACT CHECK: एक बार फिर आर्शीवाद वाली तस्वीर वायरल हो रही है। यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि सोनिया गांधी की है। हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया पर Biju Raveendran नाम के एक सज्जन ने सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए इसे मनमोहन सिंह से जोड़ दिया। 

Latest Videos

दावा किया जा रहा है कि इस तस्वीर में जो शख्स सोनिया के पैर छू रहा है वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह हैं। इस फोटो में राहुल गांधी भी पीछे खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं। हम बता दें, यह तस्वीर हर साल इन जैसे महानुभावों की वजह से फर्जी दावों के साथ वायरल कर दी जाती हैं। गूगल बाबा की मदद लेकर देखिए, सर्च बॉक्स में आपको इस तस्वीर का पोस्टमॉर्टम करने वाली सैकड़ों खबरें मिल जाएंगी। बता दें, Asianetnews Hindi ने भी 2020 में आशीर्वाद वाली इस वायरल तस्वीर की बारीकी से पड़ताल की थी। हमने बताया था इस तस्वीर का मनमोहन सिंह से कोई संबंध नहीं है।

Asianetnews Hindi ने 2020 में किस तरह से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के नाम पर वायरल हो रही आर्शीवाद वाली तस्वीर की पड़ताल की थी, आइए जानते हैं...

वायरल हो रही तस्वीर पर गेटी इमेज का वाटरमार्क लगा हुआ है। एशियानेट न्यूज हिंदी के पास भी गेटी का सब्सक्रिप्शन है। गेटी एजेंसी में सर्च करने पर हमें नवंबर 2011 की तस्वीर मिली। फोटो का डिस्क्रिप्शन था - NEW DELHI, INDIA - NOVEMBER 29: A representative touches the feet of Sonia Gandhi as Congress General Secretary Rahul Gandhi looks on during the Indian Youth Congress's national level convention of Elected Office Bearers in New Delhi on Tuesday. (Photo by Shekhar Yadav/The India Today Group via Getty Images). बता दें, नई दिल्ली में 29 नवंबर 2011 में कांग्रेस का एक अधिवेशन हुआ था। इंडियन यूथ कांग्रेस के इस राष्ट्रीय सम्मेलन में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी समेत देशभर के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे। इवेंट के दौरान एक कार्यकर्ता ने सोनिया गांधी का पैर छुआ था। पैर छूने वाली जिस तस्वीर को मनमोहन सिंह बताया जा रहा है, दरअसल वो कार्यकर्ता था। सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री ने नीली पगड़ी में शिरकत किया था, जबकि जो व्यक्ति पैर छू रहा है उसकी पगड़ी भगवा कलर में है। उस दौरान तस्वीर को इंडिया टुडे के फोटोग्राफर शेखर यादव ने क्लिक की थी।

निष्कर्षः एशियानेट न्यूज हिंदी की पड़ताल में मनमोहन सिंह के नाम से वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। सोनिया गांधी के पैर छू रहा व्यक्ति कांग्रेस का एक कार्यकर्ता है। दूसरी बात, इस तस्वीर का मौजूदा समय से कोई संबंध नहीं है। यह तस्वीर लगभग 12 साल पुरानी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts