- Home
- Fact Check News
- Fact Check: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नहीं छुए थे सोनिया गांधी के पैर, सामने आया वायरल फोटो का सच
Fact Check: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नहीं छुए थे सोनिया गांधी के पैर, सामने आया वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर ने काफी कोहराम मचाया हुआ है। लोग शर्मनाक राजनीति बताकर इसे शेयर कर रहे हैं लेकिन पैर छूने वाले का चेहरा तस्वीर में नहीं दिख रहा है। फैक्ट चेकिंग में इस वायरल फोटो का पूरा चिट्ठा सामने आया।
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल तस्वीर के ऊपर लिखा गया है, "ये थे हमारे पूर्व प्रधानमंत्री, कम से कम इनकी उम्र का ही लिहाज कर लिया होता" सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को खूब शेयर किया जा रहा है।
क्या दावा किया जा रहा है?
तस्वीर के साथ तंज कसते हुए दावा किया जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सोनिया गांधी की चाटुकारी करने पैर तक छूने पड़े।
फैक्ट चेक
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें यह तस्वीर गेटी इमेजेज पर मिली। इस तस्वीर को 29 नवंबर, 2011 को नई दिल्ली में आयोजित हुए इंडियन यूथ कांग्रेस के एक राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान लिया गया था। गेटी इमेजेस के मुताबिक, सोनिया गांधी के पैर छू रहा व्यक्ति एक आम प्रतिनिधि है। ये तस्वीर इंडिया टुडे के फोटोग्राफर शेखर यादव ने खींची थी।
गेटी इमेजेज पर हमें इसी दिन की एक और तस्वीर मिली जिसमें मनमोहन सिंह नीली पगड़ी में बैठे दिख रहे हैं, जबकि वायरल तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति भगवा रंग की पगड़ी पहने हुए है। इससे यह साफ हो जाता है कि वायरल तस्वीर में सोनिया गांधी के पैर छूते दिख रहा व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं हैं।
सच क्या है?
जांच-पड़ताल में हमने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। तस्वीर में पगड़ी पहने दिख रहा व्यक्ति मनमोहन सिंह नहीं, बल्कि कांग्रेस से जुड़ा एक आम प्रतिनिधि है।
ये निकला सच
यह तस्वीर पहले भी गलत दावे के साथ वायरल हो चुकी है। सोनिया गांधी के पैर छूने वाला ये पगड़ी धारी शख्स पूर्व पीएम मनमोहन सिंह नहीं हैं। ये तस्वीर पहले भी कई प्लैटफॉर्म पर गलत-गलत दावों के साथ शेयर की जा चुकी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री के विषय में अपमानजनक बातें शेयर करने वाले अकाउंट्स ने बाद में ये पोस्ट डीलिट कर दी थीं।