FAKE वरमाला! वरुण धवन की शादी की फोटो एडिट कर सलमान-सोनाक्षी को बना दिया दूल्हा-दुल्हन

Salman Khan-Sonakshi Sinha की वरमाला फोटो वायरल (Viral) हो रही है। इससे पहले सलमान और सोनाक्षी की सगाई की एक तस्वीर इसी तरह वायरल हुई थी। हालांकि, तब एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसे एडिटेड फोटो बताया था।

सलमान खान (Salman Khan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की सगाई की वायरल (Viral) तस्वीर पर एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर इसे एडिटेड फोटो बताया था। अब एक बार फिर कुवांरे खान को शादीशुदा बताकर तस्वीर वायरल कर दी है। Asianetnews Hindi की पड़ताल में यह फोटो एडिटेड है। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) की शादी की एक साल पुरानी फोटो को एडिट करके सलमान-सोनाक्षी का चेहरा लगा दिया गया और इसे मार्च 2022 में शेयर कर दिया। आइए स्टेप वाइज करते हैं इस वरमाला फोटो की पड़ताल...

सबसे पहले हमने सलमान-सोनाक्षी की वरमाला फोटो को चेहरे से नीचे क्रॉप किया। इस फोटो को हमने गूगल रिवर्स इमेज में डाला। रिवर्स इमेज के पहले इंडेक्स पेज पर हमें कई मिलती जुलती खबरें दिखीं। बॉलीवुड एक्टर शिखर धवन और नताशा की शादी की तस्वीर सेम ड्रेस के साथ दिखाई दी। हमने धवन-नताशा और सलमान खान-सोनाक्षी के ड्रेस को कंपेयर किया तो पता चला शेरवानी से लेकर जयमाला तक सबकुछ सेम है। दोनों फोटो में हमने क्या-क्या ऑब्जर्व किया...

Latest Videos

1 - शेरवानी
2 - हाथ में बंधा कलावा (रक्षा का धागा)
3 - जयमाला
4 - दोनों के हाथ जोड़ने वाली बात
5 - हाथ का कंगन
6 - शादी का जोड़ा

शेरवानी से लेकर कंगन तक धवन और नताशा की शादी वाली तस्वीर से मैच खा रहा है। गूगल रिवर्स इमेज में सर्च करने पर इंडेक्स के पहले पेज पर वरुण धवन की कुछ महीने पुरानी एक खबर मिली। यह खबर मैरिज एनिवर्सरी की थी। नवभारत ने 24 जनवरी 2022 को यह खबर पोस्ट की हुई है। जिसके कैप्शन में लिखा है आज से एक साल पहले बचपन के ये दो दोस्त शादी के बंधन में बंध गए। 24 जनवरी 2021 को वरुण और नताशा ने अलीबाग में शादी की।

Varun Dhawan Shares Unseen Pics From His Wedding With Natasha Dalal On First Wedding Anniversary इस हेडलाइन के साथ 24 जनवरी 2022 को न्यूज 18 ने भी खबर लगाई हुई है। खबर में सेम फोटो है।

2021 में शादी करने वाले सेलेब्रिटियों की पहली तस्वीर को लेकर पिंकविला ने एक फोटो स्टोरी फाइल की है। इस खबर में भी वरुण धवन और नताशा दलाल की दूल्हा-दुल्हन वाली तस्वीर लगी है।

निष्कर्ष- Asianet Hindi की पड़ताल में सलमान खान और सोनाक्षी की वरमाला वाली वायरल तस्वीर पूरी तरह से एडिटेड है। इस फोटो को सिर वाले पार्ट से एडिट किया गया है। वरुण धवन और नताशा दलाल के चेहरे को रिमूव करके इसकी जगह सलमान-सोनाक्षी के फेस को लगा दिया गया है। तस्वीर का आज की डेट से कोई मतलब नहीं है, यह 24 जनवरी 2021 में वरुण-नताशा की शादी की फोटो है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया