सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि कतरी एंकर फातिमा शेख ने भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर नेशनल टीवी पर चिंता व्यक्त की और इस टीवी एंकर ने यह सब कुछ भारत को लेकर किया है।
फैक्ट चेक. इस पोस्ट के साथ फातिमा की सिर पर हाथ रखकर उदास वाली फोटो भी वायरल (Viral) हो रही है। Asianetnews Hindi ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला।
यह तस्वीर तालिबानी (Taliban) टीवी एंकर की है। साथ ही, हमारी पड़ताल में टीवी एंकर ने भारत (India) को लेकर नहीं बल्कि तालीबानी फरमान को लेकर चिंता व्यक्त की थी। वायरल पोस्ट और पोस्ट के साथ महिला एंकर का जो नाम है, वो गलत है। सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं इस वायरल पोस्ट की असली सच्चाई....
पड़ताल का स्टेप नंबर 1:
Asianetnews Hindi की पड़ताल में यह पोस्ट पूरी तरह से गलत पाया गया। पोस्ट का सच जानने के लिए हमने सबसे पहले गूगल रिवर्स इमेज की मदद ली। वायरल पोस्ट के साथ वायरल हो रही टीवी एंकर की फोटो को हमने स्निपिंग टूल से क्रॉप करके सेव किया। गूगल में टीवी एंकर की फोटो पेस्ट करने पर कई सारे रिजल्ट मिले। एक वेबसाइट English Ahram का लिंक मिला, जिसकी हेडलाइन थी - Taliban enforcing face-cover order for female TV anchors. इसका मतलब है- तालिबान ने महिला टीवी एंकरों को लेकर फेस कवरिंग ऑर्डर लागू किया...। खबर 22 मई 2022, दिन रविवार को वेबसाइट पर पब्लिश की गई है। खबर में वायरल पोस्ट वाली महिला एंकर की फोटो भी लगी है। फोटो में कैप्शन दिया गया है - TV anchor Khatereh Ahmadi bows her head while wearing a face covering as she reads the news on TOLO NEWS, in Kabul, Afghanistan, Sunday, May 22, 2022. AP. इसका मतलब है - अफगानिस्तान के काबुल में रविवार 22 मई 2022 को टोलो न्यूज पर समाचार पढ़ते हुए टीवी एंकर Khatereh Ahmadi ने अपना सिर झुका लिया। तालिबानी फरमान के विरोध में महिला एंकर ने सिर झुकाया था।
पड़ताल का स्टेप नंबर 2:
English Ahram की इस खबर में जाने पर पता चला गुरुवार यानी 19 मई 2022 को तालिबान ने महिला टीवी एंकरों के लिए फेस कवरिंग का फरमान लागू किया था। इस ऑर्डर के बाद रविवार यानी 22 मई को ज्यादातर महिला एंकरों ने फेस कवर करते हुए टीवी पर प्रजेंट हुईं। ज्यादातर महिला एंकरों ने अपना सिर झुकाकर तालिबान के इस फरमान को विरोध जताया था। बता दें, अहमदी TOLOnews की महिला एंकर हैं।
TOLOnews की एक अन्य महिला एंकर Sonia Niazi ने कहा था- जबरदस्ती फेस कवर करने वाला फरमान सिर्फ एक बाहरी कल्चर है। इससे हमें न्यूज पढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
पड़ताल का स्टेप नंबर 3:
हम अपनी पड़ताल को और आगे ले गए। गूगल इंडेक्स के पहले पेज पर एक अन्य वेबसाइट news4jax की लिंक मिली, खबर की हेडिंग थी - Taliban enforcing face-cover order for female TV anchors. फोटो कैप्शन में लिखा था - अफगानिस्तान के काबुल में रविवार 22 मई, 2022 को टोलो न्यूज पर टीवी एंकर खतेरेह अहमदी ने चेहरा कवर करते हुए समाचार पढ़ा। तालिबान शासकों ने एक आदेश लागू किया है, जिसमें कहा गया - देश की सभी महिला टीवी एंकरों को ऑन-एयर बुलेटिन पढ़ने के दौरान फेस को कवर करना होगा।
निष्कर्ष: Asianetnews Hindi की पड़ताल में फोटो के साथ वायरल हो रही पोस्ट पूरी तरह से फेक है। इस पोस्ट का भारत से कोई संबंध नहीं है। पोस्ट के साथ दिख रही महिला की तस्वीर तालिबान की है। तालिबानी फरमान का विरोध करने के लिए महिला टीवी एंकर ने सिर झुकाया था। दूसरी बात- वायरल पोस्ट में महिला टीवी एकंर का नाम फातिमा शेख बताया गया है, जो गलत है। महिला का सही नाम Khatereh Ahmadi है। अहमदी टोलो न्यूज में एक महिला एंकर हैं।
ये भी पढ़ें
Fact Check: दिल्ली के जामा मस्जिद का गुंबद गिरा...जानिए क्या है इस वायरल मैसेज का सच