Fact Check: जानें क्या है घातक अंबोली घाट के नाम से वायरल हो रहे झरने वाले वीडियो का सच

देश में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सोशल मीडिया पर कई मिसलीडिंग वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो अंबोली घाट के नाम से वायरल किया जा रहा है।

फैक्ट चेक डेस्कः इस समय मानसून (Monsoon) सीजन चल रहा है। इससे जोड़कर सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों कई ऐसे वीडियो (Video) और फोटो शेयर किए जा रहे हैं, जो मिसलीडिंग है। ऐसा ही एक वीडियो अंबोली घाट के नाम से वायरल (Viral) किया जा रहा है।

Latest Videos

 

झरने के वीडियो के साथ इसका एक कैप्शन लिखा है और इसको महाराष्ट्र (Maharashtra) के अंबोली (Amboli) से जोड़कर दिखाया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि भयानक झरना गिर रहा है और सड़क पर पुलिस की गाड़ी, आमजन फंसे हुए है। Asianetnews Hindi ने जब इस झरने वाले वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और ही निकला। दरअसल, यह वीडियो महाराष्ट्र नहीं बल्कि गुजरात (Gujarat) के डांग जिले का है। सिलसिलेवार से आइए करते हैं इस वीडियो की पड़ताल...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1:
अंबोली घाट के नाम से वायरल हो रहे इस वीडियो के फुटेज को हमने स्निपिंग टूल की मदद से क्रॉप किया। वीडियो के कई हिस्से को हमने इमेज फॉर्मेट में क्रॉप करके अलग-अलग नाम से सेव किया। गूगल रिवर्स इमेज पर जब हमने झरने के फोटो को अपलोड किया तो इंडेक्स पेज पर कई सारे रिजल्ट मिले। गूगल इंडेक्स के दूसरे पेज पर जाने के बाद हमें गुजराती साइट दिव्यभास्कर की एक लिंक मिली। जिसकी हेडिंग थी - સાપુતારાના મનમોહક દ્રશ્યો: વરસાદી માહોલમાં ચારેબાજુ ઝરણાં વહ્યાં, નદી-નાળાં છલકાતાં ચાલકો અધવચ્ચે અટવાયા, દ.ગુજરાતમાં રેડ એલર્ટ । इसका हिंदी अगर करें तो- सापुतारा से मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य: बरसात के मौसम में चारों ओर बह रहे झरने, नदी-नालों के ऊफान में फंसी गाड़ियां, दक्षिण गुजरात में रेड अलर्ट। वेबसाइट पर यह खबर 12 जुलाई 2022 को अपलोड की गई है।

दिव्यभास्कर की खबर के अंदर जाने पर वायरल हो रहे वीडियो की फोटो, वीडियो सबकुछ सापुतारा के होने का पता चला। खबर में लिखा है- तीन, चार दिन से डांग जिले में हो रही भयानक बारिश की वजह से हर तरफ पानी-पानी हो गया है। हिल स्टेशन सापुतारा में जगह-जगह झरना बह रहा है, जिसकी वजह से सड़के जाम हो गईं हैं। आवागमन रुक गया है। डांग कलेक्टर भाविन पंड्या ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने की अपील की थी।

पड़ताल का स्टेप नंबर 2:
पहले पड़ताल में यह समझ में आया कि यह वीडियो महाराष्ट्र नहीं बल्कि गुजरात का है। हमने गूगल में heavy rainfall in saputara hill station यह की वर्ड डाला। इस की वर्ड से हमें गूगल के वीडियो इनबॉक्स में यूट्यूब का एक वीडियो मिला। यह वीडियो 12 जुलाई 2022 को अपलोड किया गया है। इसका कैप्शन है - heavy rainfall & flood at saputara hill station in monsoon

निष्कर्षः अंबोली घाट के नाम से वायरल पोस्ट मिसलीडिंग है। यह वीडियो गुजरात के डांग जिले के सापुतारा हिल स्टेशन का है।

ये भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अब पानी और गैस की तरह घरों तक पहुंचेगी शराब.. सरकार बिछवा रही पाइपलाइन!
Fact Check: Anthony Albanese ने भगवा गमछा पहन ली थी ऑस्ट्रेलियाई पीएम पद की थपथ...जानें इस तस्वीर का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा