FACT CHECK: जोधपुर में भारी बारिश के बीच सड़क पर बहती दिखी गाड़ियां...जानें क्या है इस वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दिखाया जा रहा है कि भयानक बारिश के बीच सड़क पर बाइक्स बह रही हैं। लोग बह रहे हैं। इस वीडियो को जोधपुर के नाम से वायरल किया जा रहा है। एशियानेट न्यूज हिंदी के पड़ताल में यह वीडियो बीकानेर का है।

फैक्ट चेक: ''आज की ताजा खबर। मोटरसाइकिल को सड़क पर चलते हुए सभी ने देखा है, लेकिन क्या किसी ने इसे पानी में बहते हुए देखा है? जोधपुर में भारी बारिश...।'' अंजू पांडे नाम की यूजर ने 26 जुलाई 2022 को यह एक वीडियो ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक जोधपुर (Jodhpur) में भयानक बारिश हो रही है और सड़कों पर बहुत सारी बाइक्स बहती दिख रही हैं।

 

Asianet News Hindi ने जब इस पोस्ट की पड़ताल की तो मामला पुराना पाया गया। यह वीडियो 2019 का है। साथ ही, इस वीडियो का संबंध जोधपुर नहीं बल्कि बीकानेर (Bikaner) से है। सिलसिले वार तरीके से आइए करते हैं इस वायरल पोस्ट की पड़ताल...

पड़ताल का स्टेप नंबर 1 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में दिखाई दे रहा है कि बाजार में सड़कों पर दरिया की तरह पानी बह रहा है। यह बारिश का पानी है। इस पानी में कई दुपहिया बहते दिख रहे हैं और कई दुपहिया को बचाया जा रहा है। इस वीड़ियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर जोधपुर के नाम से वायरल किया जा रहा है। हालांकि, पिछले रविवार यानी 24 जुलाई से जोधपुर में तेज बारिश जारी है, वहां भी कई कस्बों और कॉलोनियों में कारें बह गई हैं, लेकिन ये वीडियो यहां का नहीं है। 

राजस्थान (Rajasthan) में मौजूद Asianetnews Hindi के रिपोर्टर जय शर्मा ने इस वीडियो का पूरा सच बताया। जय ने कहा- यह वीडियो बीकानेर के कोटगेट क्षेत्र में स्थित बाजार का है। वीड़ियो अगस्त 2019 का है। वीडियो में दिख रही तीन भाइयों की दुकान भी कोटगेट क्षेत्र में मौजूद है। जुलाई 2019 में बीकानेर में तेज बारिश का दौर चला था, वीडियो उस समय का है और इसे एक अगस्त को सोशल मीडिया पर पहली बार डाला गया था। अब इस वीडियो को जोधपुर का बताकर वायरल किया जा रहा है।

पड़ताल का स्टेप नंबर 2
हमारे रिपोर्टर ने यह तो बता दिया कि वायरल वीडियो बीकानेर का है। हमने इसी बेस्ड पर एक की वर्ड बनाया - heavy rain in bikaner इसे हमने यूट्यूब (YouTube) पर डाला। पहले ही पेज पर हमें 2 अगस्त 2019 को अपलोड एक वीडियो मिला, जिसमें सबकुछ वही नजारा है, जो 2022 के वायरल वीडियो में है। 

 

निष्कर्षः हमारी पड़ताल में यह वीडियो जोधपुर का नहीं, बल्कि बीकानेर का है। साथ ही, इस वीडियो का संबंध 2022 से नहीं है। यह 2019 का है।

ये भी पढ़ें
Fact Check: जानें क्या है घातक अंबोली घाट के नाम से वायरल हो रहे झरने वाले वीडियो का सच
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, अब पानी और गैस की तरह घरों तक पहुंचेगी शराब.. सरकार बिछवा रही पाइपलाइन!

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा