पूरे देश में सबसे महंगा LPG हैदराबाद में, जानें आखिर क्या है इस दावे का असली सच

अन्य राज्यों के मुकाबले LPG का रेट हैदराबाद (Hyderabad) में सबसे ज्यादा होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर गैस प्राइज के टेबल के साथ एक पोस्ट वायरल (Viral) किया जा रहा है।

Fact Check: कहा जा रहा है हैदराबाद (Hyderabad) वालों को पूरे देश में सबसे महंगा गैस (LPG) मिल रहा है। दावे के मुताबिक, राज्य में गैस की कीमत 952 रु. है।

 

Latest Videos

Asianetnews Hindi ने इस दावे की पड़ताल को तो मामला उल्टा निकला। फरवरी और मार्च की जो लिस्ट शेयर की गई है, हमने उसी को आधार बनाकर इस दावे का सच जाना। पड़ताल में पता चला कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। मार्च महीने में पटना (Patna) देश की ऐसी राजधानी है, जहां पर सबसे महंगा गैस मिल रहा है। दूसरे पड़ताल में हमने वायरल (Viral) टेबल को एडिटेड पाया। आइए डिटेल में जानते हैं इस दावे का सच...

पहला स्टेपः सबसे पहले हमने गूगल में lpg price in india सर्च किया। गूगल के पहले इंडेक्स के पहले पेज पर हमें बैंक बाजार की एक लिंक मिली। इसमें देशभर की राजधानियों में आज की तारीख में गैस की कीमत क्या है, वो दिया गया है। बैंक बाजार के मुताबिक, पटना में गैस की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा है। बिहार (Bihar) की राजधानी में 989.50 रु. में लोग गैस खरीद रहे हैं, जबकि हैदराबाद की बात करें तो वहां पर 952 रु. में गैस मिल रहा है। 

दूसरा स्टेपः गूगल में एक अन्य की वर्ड lpg price in india march month 2022 पुश करने पर पहले ही इंडेक्स बार में फरवरी-मार्च 2022 की एक लिस्ट मिली। गुड रिटर्न की इस लिंक में देश की राजधानियों में फरवरी और मार्च में गैस प्राइज क्या है, उसका एक टेबल दिया गया है। Today's LPG Price in Indian Metro Cities & State Capitals - इस सब हेड के नीचे दो मंथ का टेबल मौजूद है। इसपर अगर नजर डालें तो भी कीमत के मामले में हैदराबाद पीछे है। यहां पर भी पटना टॉप पर है। टेबल के मुताबिक, मार्च में बिहार की राजधानी में गैस की कीमत 998 रु. है जबकि फरवरी में भी यही प्राइज था। वायरल दावे वाले हैदराबाद में गैस की कीमत 952 रु. है।

तीसरा स्टेपः हैदराबाद में गैस की कीमत पूरे देश में सबसे ज्यादा...जिस टेबल को वायरल किया जा रहा है, वह एडिडेट है। गुड रिटर्न की लिंक में जो टेबल लगा हुआ है, उसी टेबल को एडिट करके वायरल किया गया है। वेबसाइट की लिंक में जो टेबल दिया गया है, उसमें हैदराबाद में LPG प्राइज 952 रु. बताया गया है, जबकि एडिटेड टेबल में पटना को छिपा दिया गया है। सही वाला टेबल यही है, जिसमें पटना टॉप पर है।  

निष्कर्षः Asianetnews Hindi की पड़ताल में हैदराबाद में गैस प्राइज का दाम पूरे देश में सबसे ज्यादा वाला दावा फर्जी है। दावे को मिसलीड करके वायरल किया गया है। सही टेबल को एडिट करके पटना को रिमूव कर दिया गया, इसके बाद हैदराबाद के रेट को गलत तरीके से वायरल कर दिया गया। सच्चाई यह है कि उस टेबल में पटना का LPG प्राइज सबसे ज्यादा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय