पाकिस्तान में तिरंगे का अपमान करते की फोटो सोशल मीडिया में वायरल, जानें क्या है इसकी सच्चाई

कहा जा रहा है कि 11 मई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल के हमले की निंदा की थी जिसके बाद की है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2021 1:34 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया में एक फोटो वायरल हो रही है। वायरल फोटो पाकिस्तान की है।  इस फोटो में भारत, इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के झंडे का अपमान करते हुए दिखाया जा रहा है। कुछ लोग इन तीनों देश के झंडे को जलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कई लोगों ने ट्वीट किया है कि भारत में कई लोग अभी भी फिलिस्तीनी का समर्थन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें-  क्या इजरायली हवाई हमले में बच्ची की ऐसी हालत हुई? जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

वायरल फोटो में क्या
इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि- कट्टरपंथी फिलिस्तीनी समर्थक, भारतीय ध्वज जला रहे हैं। लेकिन फिर भी कई शांतिप्रिय भारतीय फिलिस्तीन का समर्थन सिर्फ धर्म के नाम पर कर रहे हैं।

कहां की है फोटो
वायरल फोटो के बारे में कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें पाकिस्तान के कराची में फिलिस्तीन के समर्थन में हुए विरोध प्रदर्शन की हैं। बताया जा रहा फोटो 11 मई, 2021 को कराची में फिलिस्तीनियों के समर्थन में एक प्रदर्शन के दौरान एक नागरिक समूह के सदस्यों को भारतीय, इजरायल और अमेरिका के झंडे जलाते हुए दिखाई दे रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, 11 मई को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिलिस्तीनियों के खिलाफ इजरायल के हमले की निंदा की थी जिसके बाद की है। इसमें पाकिस्तान में विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने कराची प्रेस क्लब के सामने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें- क्या इजरायली हवाई हमले में बच्ची की ऐसी हालत हुई? जानिए इस वायरल तस्वीर का सच

क्या है सच्चाई
वायरल फोटो को लेकर किए जा रहे दावे में यह खबर झूठी पाई गई। यह तस्वीरें पाकिस्तान के कराची की और फिलिस्तीन नहीं है। 

Share this article
click me!