क्या इजरायली हवाई हमले में बच्ची की ऐसी हालत हुई? जानिए इस वायरल तस्वीर का सच
गाजा में हमास के संदिग्ध ठिकानों पर इजरायली हवाई हमले में कथित तौर पर कई नागरिक मारे गए और घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। ऐसे दावों वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर में एक बच्ची के चेहरे पर लाल धब्बे दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि गाजा पर हमले के लिए इजरायल ने प्रतिबंधित सफेद फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया, जिससे बच्ची घायल हुई है।
- FB
- TW
- Linkdin
दावा: हमले में घायल हुई बच्ची
एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, इस खूबसूरत नन्ही बच्ची पर इजरायल ने सफेद फास्फोरस बम का इस्तेमाल कर हमला किया। इसी तरह के दावों वाली कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का पता लगाने के लिए गूगल रिवर्स इमेज सर्चिंग का इस्तेमाल किया गया। रिवर्स सर्च करने पर कई लिंक मिले, जिसमें पता चला कि तस्वीर दो साल से ज्यादा पुरानी है। ये संयुक्त राज्य अमेरिका में इलिनॉय की है।
बच्ची के चेहरे पर कैसे निशान हैं?
बच्ची के चेहरे पर जन्म के निशान हैं। उसे हटाने के लिए लेजर का इस्तेमाल किया गया था, जिससे कुछ दिनों के लिए लाल धब्बे रह गए। न्यूज एजेंसी कैटर्स और द सन के कुछ न्यूज आर्टिकल भी मिले। अप्रैल 2019 के अपने आर्टिकल में इन एजेंसियों ने इसी फोटो की इस्तेमाल किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, इलिनोइस की एक महिला डीनना लातीनो ने इस बात पर अफसोस जताया कि बच्ची कोअजनबी घूरते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जन्म से ही बेटी को ये दिक्कत थी। लोग कई तरह की टिप्पणियां करते थे। बियांका को चार दिन के बाद बर्थमार्क का पता चला। उसके माता-पिता ने लेजर उपचार शुरू किया। लेकिन इलाज से बियांका के चेहरे पर दो हफ्ते तक लाल धब्बे पड़ गए, जो बाद में ठीक हो गए।
निष्कर्ष
पड़ताल करने पर पता चला कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। छोटी बच्ची की तस्वीर का फिलिस्तीन पर इसरायल के हमले से कोई लेना-देना नहीं है।