
Fact Check: सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह की फर्जी पोस्ट, मैसेज और वीडियो वायरल होते हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा अकाउंट्स द्वारा भारत की इमेज खराब करने के मकसद से कई फर्जी वीडियो भी शेयर किए जा रहे हैं। इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एयरचीफ मार्शल भारत की जनता से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
The Whistle Blower नाम के चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में दावा किया जा रहा कि भारत ने अपने 4 राफेल खो दिए हैं। वीडियो में एयरचीफ मार्शल एपी सिंह कहते हैं- मैं भारत की जनता से माफी मांगता हूं। मोदी सरकार के दबाव में आकर हमने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। असलियत में हमने अपने 4 राफेल और 3 अन्य फाइटर जेट खो दिए, जबकि पाकिस्तान को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। हमारी बहादुर पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान ने बंधक बना लिया है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: ट्रंप ने कहा, पाकिस्तान ने भारत के 7 विमान मार गिराए, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
फैक्ट चेक में ये वीडियो पूरी तरह फर्जी निकला है। एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। ये वीडियो AI जनरेटेड है। गौर से देखने पर साफ पता चलता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इसमें आवाज को बदला गया है। लिपसिंक में भी कोई तालमेल नहीं दिख रहा है।
इस तरह के फर्जी वीडियो जानबूझकर प्रोपेगेंडा फैलाने के मकसद से शेयर किए जाते हैं। अगर आपको भी इस तरह का कोई फर्जी वीडियो दिखता है तो उसकी सूचना पीआईबी के व्हाट्सऐप नंबर +91 8799711259 ;k या फिर factcheck@pib.gov.in पर मेल करके भी दे सकते हैं। संदिग्ध वीडियो की जांच कर आप तक सही जानकारी पहुंचाई जाएगी।
ये भी देखें : Fact Check: 'पाकिस्तान के डीजीएमओ को सब पता था..', जानें भारतीय सेना अधिकारी के वायरल वीडियो का सच