Fact Check: सड़क पर चलने वाला कौन भूत या फिर एलिएन, वायरल वीडियो का खुला राज

Published : Jun 05, 2021, 03:37 PM IST
Fact Check: सड़क पर चलने वाला कौन भूत या फिर एलिएन, वायरल वीडियो का खुला राज

सार

वायरल वीडियो में एक एक धुंधली परछाई दिखाई दे रही है। कुछ लोग इसे एलियन कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे भूत बता रहे हैं। 

फेक चेक डेस्क. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि झरखंड के हजारीबाग में चडवा बांध के नीचे एक 'एलियन' दिखाई देता है। वायरल वीडियो करीब 30 सेकेंड का है। इस वीडियो के तेजी से वायरल किया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई।

इसे भी पढ़ें- आचार्य बालकृष्ण की तबीयत नहीं बिगड़ी, बल्कि ये तस्वीर दिखाकर आपसे बोला जा रहा है बड़ा झूठ

क्या किया जा रहा है दावा
वायरल वीडियो में एक एक धुंधली परछाई दिखाई दे रही है। कुछ लोग इसे एलियन कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे भूत बता रहे हैं। सड़क पर चलती ये परछाई बीच में खड़ी हो जाती है और फिर चलने लगती है। 

सोशल मीडिया में वायरल
अब 30 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इसके वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट लिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- ATM से तय सीमा से ज्यादा बार पैसे निकाले तो कटेंगे 173 रुपए? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

क्या है सच्चाई
जांच करने पर पाया गया है कि वो परछाई एक महिला थी जो बिना कपड़ों के सड़क पर चल रही थी। ये पूरा वीडियो करीब डेढ़ मिनट का  है लेकिन इसकी 30 सेंकेड की क्लिप को ही वायरल किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये जंगली क्षेत्र का वीडियो है  औऱ शायद महिला किसी रिवाज के कारण ऐसा कर रही है क्योंकि जंगल में रहने वाले लोग अलग-अलग रीति रिवाज से अपने अनुषठान को पूरा करते हैं।  इसे एलियन बताने की खबर पूरी तरह से फर्जी है। 

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?