क्या Akhilesh Yadav ने Aparna Yadav की तुलना विभीषण से की, जानें वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भाजपा में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अखिलेश यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। 

फैक्ट चेक डेस्क. कठाके की ठंड के बीच उत्तर प्रदेश का पारा गर्म है। क्योंकि यहां विधानसभा चुनाव ( UP Election 2022) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में सोशल मीडिया  में कई तरह की पोस्ट भी वायरल हो रही है। यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के छोटे भाई की पत्नी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) भाजपा में शामिल हो गई हैं। ऐसे में अखिलेश यादव का एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वायरल ट्वीट में कहा जा रहा है कि अखिलेश ने अपर्णा की तुलना विभीषण से की है। 

क्या है वायरल ट्वीट में
सोशल मीडिया में अखिलेश यादव का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें  लिखा है, “BJP को लगता है कि वो हमारी ‘बहू’ को अपने पाले में लेकर हमे हरा देंगे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि ‘रावण’ को विभीषण एक ही बार मरवा सकता है, हर बार नहीं। बेशक हम यदुवंशी हैं लेकिन रामायण हमने भी कई बार पढ़ी है। हमारी नाभि में अमृत कहां छिपा है ये आज के ‘विभीषण’ को भी नही पता।” इस ट्वीट में 19 जनवरी, 2022 तारीख भी लिखी है।

Latest Videos

 

क्या है इसकी सच्चाई
वायरल ट्वीट को @akhileshyadav ट्विटर हैंडल से किया गया है, जबकि अखिलेश का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @yadavakhilesh है। अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से किए गए हाल के को देखा तो 19 जनवरी को अखिलेश ने सिर्फ एक ही ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने समाजवादी पेंशन को तीन गुना बढ़ाने का वादा किया था। अखिलेश यादव के नाम पर वायरल ट्वीट एक फर्जी ट्विटर हैंडल से किया गया था। अखिलेश ने अपर्णा यादव के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यह पोस्ट पूरी तरह से गलत है। 

अपर्णा ने मुलायम से लिया था आशीर्वाद
बता दें कि अपर्णा यादव हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई थीं। अपर्णा यादव ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव से भी आशीर्वाद लिया था। अपर्णा ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। अपर्णा यादव ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने के पश्चात लखनऊ आने पर पिताजी/नेताजी से आशीर्वाद लिया।''

इसे भी पढ़ें- Fact Check: क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत

महिला ने कार चलाया तो तालिबान ने पूरे परिवार की हत्या कर दी? जानें क्या है वीडियो का सच

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच