Fact Check: क्या फ्री में मिल रही है टाटा सफारी, क्या हैं वायरल हो रहे लिंक की सच्चाई

वायरल लिंक में लिखा है कि टाटा मोटर्स कार्स 30 लाख से ज्यादा की बिक्री का जश्न मना रही है। ऐसे में आप भी कुछ सवालों के जवाब दीजिए और सही जवाब देने वाले को फ्री में टाटा सवारी मिल सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 10, 2021 8:16 AM IST / Updated: Jun 10 2021, 02:52 PM IST

फेक चेक. कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इन दिनों एक लिंक वायरल हो रहा है। इसे एक क्विज कंम्पटीशन बताकर शेयर किया जा रहा है। इसे जीतने वाले को फ्री में टाटा सफारी कार दी जाएगी। इस वायरल पोस्ट में एक वेब लिंक दिया गया है, जिस पर क्लिक करते ही एक पेज खुलता है जिसमें टाटा मोटर्स लिखा है और फ्री गिफ्ट की बात की जा रही है। क्या सच में टाटा फ्री में सफारी दे रहा है। आइए जानते हैं इस वायरल मैसेज की सच्चाई?

इसे भी पढ़ें- यूपी के डिप्टी सीएम ने नहीं थामा सपा का दामन, फर्जी है वायरल हो रही फोटो

Latest Videos

क्या दावा किया जा रहा है
वायरल लिंक में लिखा है कि टाटा मोटर्स कार्स 30 लाख से ज्यादा की बिक्री का जश्न मना रही है। ऐसे में आप भी कुछ सवालों के जवाब दीजिए और सही जवाब देने वाले को फ्री में टाटा सवारी मिल सकती है। वायरल लिंक में टाटा सफारी की एक फोटो भी लगाई गई है। इस वायरल लिंक में ये भी कहा जा रहा है कि सही जवाब देने के बाद इस लिंक को आपको अपने 20 दोस्तों को भी शेयर करना है। 

वायरल किया जा रहा है लिंक
सोशळ मीडिया यूजर्स अब इस लिंक को वायरल कर रहे हैं। Whatsapp पर इस मैसेज को तेजी से फारवर्ड किया जा रहा है। कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं तो कुछ लोग मांगी गई जानकारी को भर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- कोरोना से मरने वालों को 4 लाख रुपए देगी सरकार? जानें क्या है इस वायरल लेटर की सच्चाई

क्या है सच्चाई
जब हमने इस लिंक की सच्चाई का पता लगाने के लिए टाटा मोटर्स की ऑफिशियल साइट्स पर देखा तो वहां हमें ऐसा कोई ऑफर नहीं मिला। इसके साथ ही हमने इससे जुड़ी खबरें गूगल में सर्च की तो इस तरह की कोई खबर हमें नहीं मिली। वायरल किया जा रहा लिंक पूरी तरह से फर्जी है और टाटा मोटर्स की तरफ से ऐसी कोई योजना की घोषणा नहीं की गई है कि टाटा सफारी को फ्री में दिया जाएगा।  

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन