Fake Check: क्या वाकई रवि शास्त्री ने बाइडन को दे दी बिहार चुनाव जितने की बधाई, लेटेस्ट ट्वीट हो रहा वायरल

इंडिया क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जो बाइडेन को बिहार चुनाव जीतने की बधाई देते नजर आ रहे है। बता दें कि अमेरिका में इस राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने शानदार जीत दर्ज की है। इस खास मौके पर जो बाइडन को देश-दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 9, 2020 6:25 AM IST / Updated: Nov 09 2020, 11:57 AM IST


फैक्ट चेक डेस्क : अमेरिका के नए राष्ट्रपति चुन लिए गए है। जो बाइडेन (jo biden) की मिली जीत के बाद उन्हें पूरी दुनिया से बधाइयां मिल रही है। कई लोग सोशल मीडिया के जरिए उन्हें शुभकामना संदेश पहुंच रहे हैं। ऐसे में इंडिया क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री (ravi shastri) का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जो बाइडन को बिहार चुनाव जीतने की बधाई देते नजर आ रहे है। बता दें कि अमेरिका में इस राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन ने शानदार जीत दर्ज की है। पिछले शनिवार को राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों के नतीजे घोषित किए गए। इस खास मौके पर जो बाइडन को देश-दुनिया से बधाई संदेश मिल रहे हैं। 

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?

वायरल पोस्ट क्या है?
एक तरफ जहां पूरा देश आईपीएल के फाइनल मैच का इंतजार कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर इंडियन टीम के हेड कोच और पूर्व प्लेयर रवि शास्त्री का एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इसमें रवि शास्त्री हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति बने जो बाइडन को बधाई दे रहे हैं। लेकिन ये क्या उन्होंने ये ट्वीट अमेरिकी चुनाव नहीं बल्कि बिहार का चुनान जीतने के लिए कर दिया। जी हां, इस ट्वीट को ध्यान से देखने पर पता चला कि वह जो बाइडन को बिहार चुनाव जीतने की बधाई दे रहे हैं। 

ट्वीट वारयल होने के बाद कई लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया। किसी ने उन्हें शराबी कहा, तो किसी ने कहा कि लगाता है 'सस्ते नशे करके आए हैं'। वहीं, एक यूजर ने तो उनसे यही पूछ लिया कि 'भाई कौन से नशे करते हो, हमें भी बता दो'।

इंस्टाग्राम में एक फैन ने लिखा कि 'अंकल अलग ही दुनिया में जी रहे हैं'। शास्त्री के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनका बहुत मजाक उड़ाया जा रहा है।

शराब की बोतल रखने पर भी हो चुके हैं ट्रोल
ये कोई पहला मौका नहीं है जब रवि शास्त्री को इस तरह ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्रोल किया है। कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी। जिसमें रवि शास्त्री पूरी भारतीय टीम के साथ नजर आ रहे थे। फोटो में उनके पैरों के पास एक बोतल रखी हुई दिख रही है। कोई इसे स्कॉच की बोतल बता रहा थी तो कोई वाइन की, इसे लेकर उनका बहुत मजाक उड़ाया गया था। लेकिन इस तस्वीर में छेड़छाड़ कर बोतल को जोड़कर वायरल किया था। वास्तव में इस फोटो में कोई बोतल नहीं रखी थी।

फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इंडियन टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के ट्वीट को जब हमने चेक किया तो पता चला कि रवि शास्त्री ने ऐसा कोई ट्वीट किया ही नहीं है। उनके ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर 5 नवंबर के बाद से कोई भी ट्वीट नहीं किया गया है। हालांकि हो सकता है कि ट्वीट करने के बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया हो।


 

ये निकला नतीजा
वायरल पोस्ट से ये दावा नहीं किया जा सकता कि रवि शास्त्री ने ये ट्वीट किया है या नहीं, क्योंकि उनके ऑफिशल ट्विटर हैंडल पर इस तरह का कोई ट्वीट नहीं है, जिसमें वह जो बाइडन को बिहार चुनाव जीतने की बधाई दे रहे हैं। 

Share this article
click me!