क्या नमाज के वक्त मुसलमानों ने रोड जाम कर दिया? तस्वीर पर रिएक्ट करने से पहले जान लें सच

Published : Dec 18, 2021, 03:27 PM IST
क्या नमाज के वक्त मुसलमानों ने रोड जाम कर दिया? तस्वीर पर रिएक्ट करने से पहले जान लें सच

सार

Road Jam During Namaz: तस्वीर को तेजी के साथ शेयर किया जा रहा है। ट्विटर यूजर्स इसपर तमाम तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, लेकिन तस्वीर का सच चौंकाने वाला है।

क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, कुछ मुसलमानों ने नमाज के वक्त रोड को जाम कर रखा है। साथ में एक फोटो भी पोस्ट की गई है, जिसमें नमाज अदा करते हुए पुरुषों की एक बड़ी भीड़ को दिखाया गया है 

क्या है वायरल तस्वीर का सच:

  • हरियाणा के गुरुग्राम में हाल ही में कुछ हिंदू ग्रुप और स्थानीय लोगों ने एक रेजिडेंसियल कैंपस के पास खुले मैदान में मुसलमानों के नमाज अदा करने पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद से पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने अवमानना ​​याचिका लगाई है। आरोप लगाया गया है कि हरियाणा पुलिस और स्थानीय प्रशासन उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा, जिन्होंने मुसलमानों को नमाज अदा करने से रोका।
  • इसी विवाद के बाद ऐसे कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर पोस्ट करते हुए तारेक फतह ने लिखा है, भारत में शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए एक रोड को रोक दिया गया। यह प्रार्थना नहीं लगती। यह दूसरों को डराने के लिए प्रदर्शन है। उन्हें तय प्रार्थना स्थलों पर जाना चाहिए। 
  • वायरल तस्वीर के सच को जानने के लिए गूगल के रिवर्स इजेट टूल की मदद ली गई। तब पता चला कि तस्वीर बांग्लादेश की साल 2020 की है, जो एक धार्मिक सभा की है। फाइन आर्ट अमेरिका पर अपलोड की गई तस्वीर के मुताबिक, ये बांग्लादेश के गाजीपुर के शहर टोंगी में मुसलमानों की इज्तेमा की है। बिस्वा इज्तेमा (Bishwa Ijtema) को मुसलमानों की दुनिया की सबसे बड़ी सभाओं में से एक माना जाता है। 
  • तस्वीर में दिख रही रही लाल रंग की डबल डेकर बस पर लिखा हुआ है BRTC। यानी बांग्लादेश सड़क परिवहन निगम। बस के पीछे लाल बोर्ड पर बांग्ला में लिखा है "मोतीझील- फार्म गेट स्टेशन रोड। गूगल पर सर्च करने पर ये जगह बांग्लादेश में मिली। 

निष्कर्ष: नमाज के वक्त जाम हुई रोड की तस्वीर भारत की नहीं है। इसे गलत मैसेज के साथ वायरल किया जा रहा है। तस्वीर बांग्लादेश की है। इसे बांग्लादेश के फोटोग्राफर अजीम खान रोनी ने क्लिक किया है। इसे साल 2020 में क्लिक किया गया था।    

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?