आमिर खान ने फातिमा शेख से तीसरी शादी कर ली? जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

Published : Dec 24, 2021, 07:09 PM ISTUpdated : Dec 24, 2021, 07:11 PM IST
आमिर खान ने फातिमा शेख से तीसरी शादी कर ली? जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच

सार

तस्वीर को लेकर एक अन्य पोस्ट में लिखा गया है, फातिमा शेख जिसने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई हैं

क्या वायरल हो रहा है: सोशल मीडिया पर आमिर खान (Aamir Khan) की शादी को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि आमिर खान सफेद कुर्ता पजामा पहने हुए हैं। उनके साथ में फातिमा शेख (Fatima Sana Shaikh) दिख रही हैं, जो साड़ी पहने हुए हैं और मांग में सिंदूर है। फोटो के साथ कैप्शन लिखा है, "फातिमा शेख, जी हां जिसने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था, फिल्म में बबिता फोगाट की भूमिका अदा की थी, आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई। खैर मामला उनका निजी है, मगर सत्यमेव जयते जैसे प्रोग्राम में बाल विवाह, बहु-विवाह और दहेज प्रथा पर यही बकलोली करता था।"  तमन्ना बत्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट की है।

तस्वीर को लेकर एक अन्य पोस्ट में लिखा गया है, "फातिमा शेख जिसने दंगल में आमिर खान की बेटी का किरदार निभाया था। आज आमिर खान की तीसरी बेगम हो गई हैं...खैर ये उसका निजी मामला है। मगर यही आमिर खान टीवी सीरियल सत्यमेव जयते बनाकर सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल-विवाह, बहु-विवाह और दहेज प्रथा पर घड़ियाली आंसू बहाता है।"

क्या है वायरल तस्वीर का सच:

  • वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। तब कई न्यूज वेबसाइट के लिंक मिले। पिंकविला के लिंक पर क्लिप करने पर एक खबर ओपन हुई। खबर में वायरल तस्वीर से मिलती जुलती फोटो लगी है। फर्क इतना भर है कि असली फोटो में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ खड़े हैं। यानी मूल तस्वीर को एडिट करके उसमें फातिमा शेख का चेहरा लगा दिया गया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तस्वीर साल 2018 के जून महीने की है। आमिर अपनी पत्नी के साथ मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के एंगेजमेंट पार्टी में पहुंचे थे। 

निष्कर्ष: वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि फोटो फेक है। मूल तस्वीर में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ के साथ खड़े हैं। लेकिन वायरल तस्वीर में फोटो को एडिट किया गया है। यानी आमिर खान को लेकर तीसरी शादी का किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।

ये भी पढ़ें..

Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति

पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत

मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग

पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?

'3 पुरुषों के साथ सोई हूं', इस संख्या को बढ़ाने के लिए लड़की ने निकाला अजीब तरीका, जानकर हो जाएंगे शॉक

PREV

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?