वायरल तस्वीर को गूगल पर सर्च किया गया। पता चला कि 19 दिसंबर को एक यूट्यूब ने वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान का एक वीडियो अपलोड किया है।
क्या वायरल हो रहा है: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार ने वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान का नाम बदलकर हजरत हाजी पीर बाबा रानी बाग कर दिया है। मुंबई में वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान और भायखला में चिड़ियाघर को रानी बाग के नाम से जाना जाता है। छत्रपति शिवाजी की मां के नाम पर यह लगभग 50 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसे मुंबई का सबसे पुराना पब्लिक उद्यान कहा जाता है। हालांकि इस बार ये गलत कारणों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल पोस्ट का सच क्या है:
निष्कर्ष: वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फेक है। वीर माता जीजाबाई भोसले उद्यान से हजरत हाजी पीर बाबा रानी बाग के नाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह दावा भ्रामक है, क्योंकि फोटो में दिख रहा पत्थर एक दरगाह का है जो सालों से चिड़ियाघर के अंदर ही मौजूद है।
ये भी पढ़ें..
Covid का नया लक्षण आया सामने, पेट दर्द होने पर टेस्ट कराया तो संक्रमित निकला व्यक्ति
पत्नी को पहले पेट्रोल में डुबोया फिर लगा दी आग, 3 बच्चों के पिता ने दर्दनाक तरीके से दी मौत
मॉडल की मौत: रिवरबोट ट्रिप में हुई गायब, अगले दिन ऐसी हालत में मिली लाश, देखने वाले रह गए दंग
पेट में नहीं बल्कि लिवर में पल रहा बच्चा, ऐसा केस देख डॉक्टर रह गए दंग, बताई इसके पीछे की वजह?