पीएम मोदी की पंजाब में जो रैली होने वाली थी ये वहां की तस्वीर है? जानें क्या है तस्वीर का सच

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली गई। तब पता चला कि तस्वीर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2022 9:05 AM IST / Updated: Jan 07 2022, 02:36 PM IST

क्या वायरल हो रहा है: 5 जनवरी को पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रैली को रद्द कर दिया गया था। वजह उनके काफिले को लगभग 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रोक दिया गया था। जिले के हुसैनीवाला इलाके में प्रदर्शनकारियों ने सड़क को रोक दिया था। इस घटना ने भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू कर दिया है। भाजपा जहां सुरक्षा भंग के लिए पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराती है, वहीं कांग्रेस का दावा है कि मोदी की रैली में कम लोग थे, जिससे पीएम को कार्यक्रम रद्द किया गया। इसी बैकग्राउंड को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर भारी भीड़ दिखाने वाली एक तस्वीर इस दावे के साथ वायरल हो रही है कि यह पीएम मोदी के रैली वाली जगह की तस्वीर है। 

क्या है वायरल तस्वीर का सच: 

निष्कर्ष: वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये पीएम मोदी के पंजाब की रैली की तस्वीर नहीं है। तस्वीर 4 जनवरी 2021 की है। योगी आदित्यनाथ ने सहारनपुर में रैली की थी।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Share this article
click me!