क्या पीएम मोदी के पंजाब दौरे में बाइकर्स ने लगाए थे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे? क्या है वीडियो का पूरा सच

Narendra Modi Punjab Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को पंजाब में लगभग 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर रोक दिया गया था, जिसके बाद पीएम की फिरोजपुर रैली को रद्द कर दिया गया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2022 4:16 AM IST / Updated: Jan 07 2022, 09:48 AM IST

क्या वायरल हो रहा है: पंजाब में पीएम मोदी के काफिले को रोका जाना सुरक्षा में बड़ी चूक बताया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा बाइक पर रैली करते नजर आ रहे हैं। ये सिख बाइकर्स खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो उसी समय और उसी जगह के आसपास शूट किया गया था जहां पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को रोका गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है।

क्या है वायरल वीडियो का सच:

निष्कर्ष: वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर जुड़ा हुआ नहीं है। वीडियो दिसंबर 2021 से ही इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो के साथ सबसे पुरानी पोस्ट 27 दिसंबर, 2021 की मिली। हालांकि अभी भी पुख्ता रूप से ये नहीं कहा जा सकता है कि वीडियो कहां का है, लेकिन ये स्पष्ट है कि वीडियो पीएम मोदी के पंजाब दौरे के दौरान का नहीं है, क्योंकि ये इंटरनेट पर उससे पहले से ही मौजूद है।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Read more Articles on
Share this article
click me!