FACT CHECK: धारा 370 हटने के बाद बदल गए फारूक अब्दुल्ला? 2009 का वीडियो अब किया गया वायरल

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि ये कम से कम 12 साल से अधिक पुराना है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को साल 2019 में खत्म किया गया था। 

नई दिल्ली. वाह इतनी जल्दी पूर्वज याद आ गए, विश्वास नहीं हो रहा...फारूक अब्‍दुल्‍ला को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दावा किया जा रहा है कि वो बदल गए हैं। वायरल पोस्ट में अलग-अलग लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि 370 हटने के बाद फारूक में अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जबकि इस पोस्ट की हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। Asianetnews Hindi ने इस वीडियो के पीछे का सच खंगाला। सर्च करने पर पता चला कि वीडियो तो एकदम सच है लेकिन इसका 370 या फिर अभूतपूर्व परिवर्तन से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। हमारे पास असली वीडियो के साथ कई ऐसी खबर हाथ लगी, जो धारा 370 हटने के समय से बहुत पहले की हैं।

सबसे पहले जानते हैं आखिर क्या है वायरल वीडियो में.. - फारूक अब्‍दुल्‍ला का 45 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो रामभजन गाते हुए दिख रहे हैं। इस भजन के साथ यह कहा जा रहा है कि उन्होंने 370 धारा हटने के बाद वो बदल गए हैं। कई यूजर कमेंट कर रहे हैं कि यह तब्दीली देखकर मोगैम्बो खुश हुआ। वायरल वीडियो और उसपर आ रहे यूजर कमेंट को आप यहां देख सकते हैं। 

Latest Videos

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने हमने क्या-क्या स्टेप उठाया, जानते हैं....

सबसे पहले हमने वायरल ट्विटर वीडियो के लिंक को इन विड टूल के वीडियो ऑप्शन में कॉपी पेस्ट किया। इसके बाद सबमिट करने पर यह पता चल गया कि यह वीडियो फाल्स है। इस वीडियो को एंड्रॉयड फोन से अपलोड किया गया था।

 

दूसरा स्टेप - फोटो को क्रॉप कर गूगल रिवर्स इमेज में ले गए। लेकिन फोटो से ज्यादा कुछ जानकारी नहीं मिल सकी।

तीसरा स्टेप - यूट्यूब पर हमने Farooq Abdullah singing Jai Shree Ram की वर्ड डाला। इस की वर्ड से हमें 21 सितंबर 2009 का वीडियो मिला। यह वीडियो 10.59 मिनट का है। यह वीडियो जम्मू का है। उस दौरान फारूक अब्‍दुल्‍ला संत आसाराम बापू की सभा में पहुंचे थे। उन्होंने ना सिर्फ राम भजन गाया बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान को भी आड़े हाथों लिया था। यहां देखें पूरा वीडियो...

इसके बाद हमने गूगल में भी की वर्ड की मदद से तथ्य को जांचने का सिलसिला जारी रखा। की वर्ड डालने पर हमें कई खबरें मिलीं। पहली खबर डीएनए की 19 नवंबर 2013 की मिली। शिवरात्र के मौके पर भी फारूक ने यह भजन गाया था। इसका आर्टिकल डीएनए ने पब्लिश किया हुआ था।

गूगल में और सर्च करने पर हमें इंडिया डॉट कॉम का एक लिंक और मिला। यह 17 मार्च 2018 का है। इस लिंक में जी न्यूज के कॉनक्लेव का एक वीडियो एंबेड है, जिसमें फारूक अब्‍दुल्‍ला ने भजन को सुनाया था। ट्विटर पर सर्च करने पर इस कॉनक्लेव का वो वीडियो भी मिला, देखें पूरा वीडियो। 

वायरल वीडियो का फिर असली सच और नतीजा क्या...

ट्विटर पर वायरल हो रहा 45 सेकेंड का वीडियो पूरी तरह से फर्जी है। इस वीडियो का धारा 370 से कोई संबंध नहीं है। धारा 370 5 अगस्त 2019 को हटाई गई, जबकि हमारी पड़ताल में वीडियो 21 सितंबर 2009 का है। फाहरुख अब्दुल्लाह ने भजन गाया था, लेकिन वो समय 370 का नहीं था।

ये भी पढ़ें..

क्रिसमस की तैयारी कर रहा था बच्चा, तभी कुत्ते ने किया ऐसा हमला- बच्चे की हो गई मौत

होंठ 3 गुना ज्यादा बड़े होने पर डर गई लड़की, जानें क्यों कहा- मैंने अब तक का सबसे बुरा काम किया

महिला को ऑनलाइन देख लोग खा जाते हैं धोखा, फिर ब्यूटी टिप्स मांगते हुए पूछते हैं खास सवाल

14 सेकंड के वीडियो में दिखी खतरनाक आंधी, टीन की छत हवा में उड़ती हुई आई नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts