करोड़ों की संपत्ति छोड़कर मर गया कुवैत का सबसे रईस आदमी

इस खबर को सबसे ज्यादा दक्षिण भारत में शेयर किया गया। दक्षिण भारत में एक शख्स ने इस खबर को तेलुगू में ट्रांसलेट करके पोस्ट कर दिया। फिर क्या था पोस्ट लोगों को इतनी आकर्षक और अरबों संपत्ति के लालच के कारण लोगों ने इसे धड़ाधड़ा शेयर कर दिया। दूसरे देशों में भी इस पोस्ट पर लोग लहालोट हो गए।

नई दिल्ली. आप मोबाइल यूजर हैं और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आपके अकाउंट्स हैं तो आप रोजाना बबहुत सी वायरल वीडियोज और फोटोज देखते होंगे। तो आपने कुवैत के एक अमीर राजकुमार की फोटो भी देखी होगी जिसके मरने पर मनचाहा सोना लूटने की छूट दी गई थी। मृत राजकुमार को एक ताबूत में सोने के सिक्के और बेहिसाब नोटों के बीच लेटे हुए दिखाया गया था। 

सोने के गहने पहने हुए राजकुमार ताबूत में पड़ा हुआ दिख रहा है। इन तस्वीरों में यह दावा किया जा रहा है कि वह कुवैत का सबसे अमीर आदमी था, जिसका निधन हो गया। एक पोस्ट में लिखा गया-  "कुवैत के सबसे अमीर शख्स नासि अल खारकी का निधन हो गया। उसका बेशुमार खजाना और संपत्ति देखिए......लेकिन मरने के बाद वो एक चीज भी अपने साथ नहीं लेकर गया।"

Latest Videos

2 हजार लोगों ने किया शेयर-

इस पोस्ट में राजकुमार के साथ उनकी संपत्ति के भी फोटोज शेयर किए गए। जिसे देख लोग दंग रह गए और पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई। इस पोस्ट को करीब  2,700 लोगों ने शेयर कर डाला। पर आपको बता दें कि न ये फोटोज बल्कि पूरी खबर ही फेक है। पर इस खबर को सबसे ज्यादा दक्षिण भारत में शेयर किया गया। दक्षिण भारत में एक शख्स ने इस खबर को तेलुगू में ट्रांसलेट करके पोस्ट कर दिया। फिर क्या था पोस्ट लोगों को इतनी आकर्षक और अरबों संपत्ति के लालच के कारण लोगों ने इसे धड़ाधड़ा शेयर कर दिया। दूसरे देशों में भी इस पोस्ट पर लोग लहालोट हो गए।

रियल एस्टेट मिलेनियर की थी असली तस्वीर-

वायरल होने के बाद एक मीडिया चैनल ने इसकी फेक चेकिंग की। इमेज सर्च करने पर पता चला कि सोने के गहनों से लैस ये आदमी कुवैत का राजकुमार नहीं है बल्कि वह टोबैगो का रियल एस्टेट अरबपति शेरॉन सुखेदो था। डेली मेल के अनुसार, इसे ड्रग डीलर को 2018 में पुलिस ने मार गिराया था। मरते समय उसने  सोने के पेंडेंट और आभूषण पहन रखे थे तब उसे ताबूत में लिटाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, आभूषण की कीमत 100,000 डॉलर थी।

कुवैत का सबसे शख्स है ये-

इसके अलावा, फोर्ब्स में 5 मार्च, 2019 को दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक कुवैत का सबसे अमीर आदमी अलघनीम इंडस्ट्रीज का अध्यक्ष कुतैबा अलघानीम है। वर्ल्ड रैंकिंग के अनुसार उनकी संपत्ति 1,605 अरब डॉलर है। 

क्रॉप करके लगाई गई झूठी तस्वीरें- 

अब बात करते हैं बाकी फोटोज की जो पोस्ट में दिख रही हैं। यहां एक लग्जरी क्रिस्टल बेंज गाड़ी नजर आ रही है, जो 3,00,000 स्वारोवस्की क्रिस्टल ग्लास से जड़ी है। 9 जनवरी 2009 को इसका प्रदर्शन टोक्यो में किया गया था। मतलब फर्जी फोटो क्राप करके इसमें लगाई गई है। इसी तरह वायरल पिक्चर में नजर आ रहा गोल्डन जेट वास्तव में डसॉल्ट फाल्कन 900B है। जांच-पड़ताल से के बाद पता चलता है कि सोशल मीडिया पर वायरल ये पोस्ट फर्जी है और इसे शेयर करना तुरंत बंद करना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर