Fact Check:मिस यूनिवर्स 2021 Harnaaz Sandhu के नाम पर फेक ट्विटर अकाउंटर वायरल, ब्लू टिक भी मिला
सुष्मिता सेन, लाला दत्ता और शशि थरूर ने हरनाज को इसी फेक अकाउंट से बधाई दी। कई मीडिया चैनल्स ने भी इसी अकाउंट्स पर अपनी खबरें शेयर कीं।
Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 5:24 PM IST / Updated: Dec 15 2021, 10:58 PM IST
क्या वायरल हो रहा है: हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) चुनी गईं, जिसके बाद से उन्हें लेकर गूगल पर कई तरह की सर्चिंग की गई। कुछ लोगों ने उनकी उम्र को लेकर गूगल किया तो कुछ ने उनके सोशल अकाउंट्स को लेकर। इस दौरान उनके ट्विटर अकाउंट को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहा। जब 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2021 के विनर के नाम का अनांउसमेंट किया गया तब @harnaazsandhu03 नाम के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। इसी अकाउंट से मिस यूनिवर्स 2021 की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए गए थे। इतना ही नहीं। कई सेलेब्स ने इस अकाउंट को टैग कर बधाई भी दिया। लेकिन बाद में पता चला कि ये अकाउंट फेक है।
क्या है वायरल पोस्ट का सच?
Latest Videos
सुष्मिता सेन, लाला दत्ता और शशि थरूर ने हरनाज को इसी फेक अकाउंट से बधाई दी। कई मीडिया चैनल्स ने भी इसी अकाउंट्स पर अपनी खबरें शेयर कीं। देखते ही देखते इसके फॉलोवर्स बढ़ गए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, कल सेलेब्रिटीज, नेता सहित सभी मीडिया आउटलेट्स ने @harnaazsandhu03 को टैग किया। आज यह हैंडल @HarnaazSandhu होके वेरीफाई भी है। लेकिन क्या यह हैंडल हरनाज संधू का ही है। क्यूंकि सितंबर तक तो यह किसी और नाम से था।
इस हैंडल के फॉलोअर्स की संख्या एक दिन के भीतर 50,000 से अधिक हो गई। दिलचस्प बात यह है कि @malopezpz हैंडल से इंटरैक्ट करने वाले ज्यादातर ट्वीट स्पेनिश में पाए गए। कुछ ही देर में ये अकाउंट @HarnaazSandhu के नाम से एक्टिव हो गया। OSINT एक्सपर्ट और प्रोग्रामर अजयेंद्र उर्मिला त्रिपाठी ने ट्विटर पर खुलासा किया कि सत्यापित हैंडल @ हरनाज़संधू पहले @harnaazsandhu03 और @malopezpz के नाम से एक्टिव था।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अजयेंद्र के पास नकली खातों का एक बड़ा डेटाबेस है जिसे वह रोज ट्रैक करते हैं। इस डेटाबेस की मदद से उन्होंने पाया कि ट्विटर अकाउंट @HarnaazSandhu, @harnaazsandhu03, और @malopezpz एक ही व्यक्ति के हैं। उन्होंने कहा, तीनों खातों में एक ही ट्विटर आईडी यानी 2259459978 है। एक व्यक्ति अपना ट्विटर हैंडल बदल सकता है लेकिन उसकी ट्विटर आईडी वही रहती है।
इसके बाद जब पोल खुली तो ट्विटर ने एक यूजर को जवाब देते हुए कहा कि ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के लिए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया। हरनाज का असली इंस्टाग्राम अकाउंट @ harnaazsandhu_03 है। उन्होंने इस अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए कहा कि उनका असली ट्विटर अकाउंट @HarnaazKaur है।
निष्कर्ष: हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गईं, जिसके बाद उनके नाम से फेक ट्विटर अकाउंट वायरल हुए। उनका असली ट्विटर अकाउंट @HarnaazKaur है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दिया है।