Fact Check:मिस यूनिवर्स 2021 Harnaaz Sandhu के नाम पर फेक ट्विटर अकाउंटर वायरल, ब्लू टिक भी मिला

सुष्मिता सेन, लाला दत्ता और शशि थरूर ने हरनाज को इसी फेक अकाउंट से बधाई दी। कई मीडिया चैनल्स ने भी इसी अकाउंट्स पर अपनी खबरें शेयर कीं।

क्या वायरल हो रहा है: हरनाज कौर संधू (Harnaaz Sandhu) मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) चुनी गईं, जिसके बाद से उन्हें लेकर गूगल पर कई तरह की सर्चिंग की गई। कुछ लोगों ने उनकी उम्र को लेकर गूगल किया तो कुछ ने उनके सोशल अकाउंट्स को लेकर। इस दौरान उनके ट्विटर अकाउंट को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहा। जब 13 दिसंबर को मिस यूनिवर्स 2021 के विनर के नाम का अनांउसमेंट किया गया तब @harnaazsandhu03 नाम  के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया। इसी अकाउंट से मिस यूनिवर्स 2021 की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए गए थे। इतना ही नहीं। कई सेलेब्स ने इस अकाउंट को टैग कर बधाई  भी दिया। लेकिन बाद में पता चला कि ये अकाउंट फेक है।

क्या है वायरल पोस्ट का सच?

Latest Videos

निष्कर्ष: हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स 2021 चुनी गईं, जिसके बाद उनके नाम से फेक ट्विटर अकाउंट वायरल हुए। उनका असली ट्विटर अकाउंट @HarnaazKaur है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दिया है।

ये भी पढ़ें -
Miss Universe 2021: भारत की Harnaaz Sandhu बनी मिस यूनिवर्स, 21 साल बाद देश आया ताज

Miss Universe 2021: हरनाज संधू के पास हैं ये डिग्रियां, जानें कैसे चुनी जाती हैं मिस यूनिवर्स

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun