'नुसरत जहां ने सिर पर सुलगती आग की पोटली रख डांस किया..' इस दावे के साथ वायरल फोटो का सच क्या है

सार

सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो टीएमसी सांसद नुसरत जहां के डांस का वीडियो है। लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। हाल ही में नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं जिसके बाद वह मौलवियों के निशाने पर आ गई थीं।

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो टीएमसी सांसद नुसरत जहां के डांस का वीडियो है। लेकिन वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। हाल ही में नुसरत जहां अपने पति निखिल जैन के साथ दुर्गा पूजा में शामिल हुई थीं जिसके बाद वह मौलवियों के निशाने पर आ गई थीं।

वायरल न्यूज में क्या है?
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला धूंची नृत्य कर रही है। यह नृत्य दुर्गा पूजा के दौरान किया जाता है। वीडियो को अबतक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

Latest Videos

वायरल न्यूज का सच क्या है?
- वीडियो में धूंची नृत्य करती महिला रश्मि मिश्रा हैं न कि नुसरत जहां। इसके लिए हमने गूगल पर बेस्ट धूंची नाच कीवर्ड का उपयोग करके खोज की। इसमें हमें यू-ट्यूब का लिंक मिला। वीडियो वहीं था, जो वायरल हो रहा था। वीडियो के एक बैनर दिखा, जिसपर लिखा था, 'हीरानंदानी गार्डन, पवई'।

- जब हमने 'हीरानंदानी पवई धुनुची नृत्य प्रतियोगिता' कीवर्ड का इस्तेमाल किया तो हमें पवई दुर्गोत्सव 2019 का वीडियो मिला, जिसे पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन (PBWA) नामक चैनल ने अपलोड किया था। वीडियो को 13 अक्टूबर 2019 को पोस्ट किया गया था। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा था,"टाइम्स पवई सर्वजनिन दुर्गोत्सव (मुंबई में पवई बंगाली वेलफेयर एसोसिएशन, मुंबई द्वारा आयोजित) में सप्तमी के दिन धुनुकी नाच प्रतियोगिता प्रदर्शन की झलक। रश्मि मिश्रा द्वारा एक सुपर प्रदर्शन। इससे साबित हो गया कि महिला रश्मि मिश्रा है न कि नुसरत जहां।
 
- PBWA के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, "हां, यह वीडियो 6 अक्टूबर, 2019 को मुंबई के पवई के हीरानंदानी गार्डन में आयोजित टाइम्स पवई सर्वजनिन दुर्गोत्सव 2019 PBWA में धूंची नृत्य करते हुए रश्मि मिश्रा का है।"

निष्कर्ष
वायरल वीडियो टीएमसी सांसद नुसरत जहां का नहीं है, बल्कि मुंबई में आयोजित एक दुर्गा पूजा कार्यक्रम का है, जिसमें रश्मि मिश्रा ने धूंची नृत्य किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति