Fact Check: 'कभी पाकिस्तान से पंगा मत लेना', क्या CDS अनिल चौहान ने कही ये बात, जानें सच

Published : Aug 28, 2025, 03:10 PM ISTUpdated : Aug 28, 2025, 05:14 PM IST
Anil Chauhan

सार

CDS Anil Chauhan Video: CDS अनिल चौहान द्वारा पाकिस्तान सेना की तारीफ करने वाले दावे को PIB ने पूरी तरह फर्जी बताया है। यह वीडियो डीपफेक तकनीक से बनाया गया है। असल भाषण में उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं की।

Operation Sindoor: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पाकिस्तान समर्थक कुछ आकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान को भाषण देते दिखाया गया है। वीडियो में बेहद सनसनीखेज दावा किया गया है। कहा है कि अनिल चौहान ने पाकिस्तान की सेना को अधिक ताकतवर बताया। कहा कि कभी पाकिस्तान से पंगा नहीं लेना। PIB Fact Check ने वीडियो की सच्चाई उजागर की है। कहा है कि यह पूरी तरह फर्जी है। सीडीएस अनिल चौहान के वीडियो को डिजिटल रूप से हेरफेर किया गया है। ऐसे वीडियो से सावधान रहें।

सीडीएस अनिल चौहान के फर्जी वीडियो में क्या है?

फर्जी वीडियो में सीडीएस अनिल चौहान कहते सुने जा रहे हैं, "ऑपरेशन सिंदूर एक आधुनिक संघर्ष था, जिससे हमने कई सबक सीखे। सबसे बड़ी सीख यही थी कि पाकिस्तान से कभी पंगा न लें। क्योंकि उनकी सेना कहीं ज्यादा बेहतर और एडवांस दिखाई देती है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। हमें अभी तक अपने हताहतों का आकलन नहीं हुआ है। हम यहां ऑपरेशन सिंदूर से आगे की बात पर चर्चा करने आए हैं।"

 

 

असल में सीडीएस अनिल चौहान ने क्या कहा?

सीडीएस अनिल चौहान ने अपने असली भाषण में कहा, "ऑपरेशन सिंदूर एक आधुनिक संघर्ष था। हमने इससे बहुत से सबक सीखे हैं। इनमें से बहुत से लागू कर दिए गए, कुछ लागू किए जा रहे हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है। हम यहां ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने नहीं आए है। हम यहां ऑपरेशन सिंदूर से आगे की कुछ बातों पर चर्चा करने आए हैं। हमें भविष्य की लड़ाई के बारे में चर्चा करनी है। वे कैसे होंगे। इस तरह की बातें एकेडमिक डिबेट हो सकती हैं। प्रतिद्वंद्वी कोई भी हो सकता है।

कैसे तैयार किया फर्जी वीडियो?

सीडीएस अनिल चौहान के भाषण के एक हिस्से को काटकर उसमें डिजिटल रूप से हेरफेर किया गया है। इसके लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। अनिल चौहान बोल कुछ रहे थे, लेकिन फर्जी वीडियो बनाने वाले ने उसमें अपने मतलब की बातें जोड़ दी।

आप सीडीएस अनिल चौहान का असली भाषण यहां देख सकते हैं- CDS General Anil Chauhan First Tri Services Seminar Ran Samwad

यह भी पढ़ें- सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादी ढेर

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना को हुआ था भारी नुकसान

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिससे 26 लोगों की मौत हुई थी। भारत की सेनाओं ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर इसका बदला लिया। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंक के अड्डों को हवाई हमला कर तबाह किया गया। इसके बाद 10 मई तक भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष हुआ। इंडियन एयरफोर्स ने हवाई हमले कर पाकिस्तान के एयरबेस नष्ट कर दिए। पाकिस्तान के लड़ाकू विमान मार गिराए गए। एक बड़े आकार का सैन्य विमान भी गिराया गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Fact Check: क्या क्रैश हुए तेजस जेट को नहीं मिला था क्लियरेंस, जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: नशे में धुत आदमी ने बाघ को पिलाई शराब? क्या है वायरल वीडियो का सच?