FACT CHECK: पार्क में एक्सरसाइज़ करता दिखा भूत क्यों खुद हिलने लगी जिम मशीन? जानें वायरल वीडियो का सच

जिम मशीन खुद ब खुद तेजी से चल रही है और वीडियो देख लोग भूत होने के दावे से डर भी रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये किसी आत्मा की करतूत है। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि इस पार्क में शाम होने के बाद न जाएं।

नई दिल्ली. किसी पार्क में खुद-ब-खुद चल रहे एक्सरसाइज़ इक्विपमेंट (जिम मशीन) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है। बीते दो दिनों से ये वीडियो धमाल मचा हुए है। लोग भूत होने के दावे से डर भी रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये किसी आत्मा की करतूत है। वीडियो में पुलिस मोबाइल कैमरा ओन करके शूट करती नजर आ रही है। लोग डर गए हैं सोच रहे हैं आखिर मशीन को चला कौन रहा है। भूत-प्रेत के दावों के कारण सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने उधम काट दिया था। फेसबुक, ट्विटर पर लोगों ने यूपी के झांसी पार्क का वीडियो बताया। पर जल्दी ही इसकी सच्चाई सामने आ गई।

वायरल पोस्ट क्या है? 

Latest Videos

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, “ऐसा लगता है कि ये घटना यूपी में कही हुई है, ये मुझे व्हाट्सऐप पर मिला, एक्सरसाइज़ कौन कर रहा है?” इस वीडियो को 1 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसे 1,300 बार रीट्वीट और 5,300 बार लाइक भी मिले हैं।  ये वीडियो इसी मेसेज के साथ ट्विटर और फ़ेसबुक पर वायरल है। 

 

 

क्या दावा किया जा रहा है? 

इसके अलावा, इस वीडियो को दिल्ली के रोहिणी नगर के जापानी पार्क का बताकर ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर किया गया है। फ़ेसबुक पेज ‘The Irritated Indian’ ने इस वीडियो को रोहिणी के जापानी पार्क का बताकर 12 जून 2020 को पोस्ट किया है। आर्टिकल लिखे जाने तक इस वीडियो को 95 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। राजौरी गार्डन का होने के दावे से भी ये वीडियो ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर हो रहा है।

इसके अलावा, कई यूज़र्स इस वीडियो को झांसी का बताकर भी ट्विटर और फ़ेसबुक पर शेयर कर रहे हैं। लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि इस पार्क में शाम होने के बाद न जाएं।

फ़ैक्ट-चेक

हमने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा भूत का दावा सरासर ग़लत है। हकीकत में मशीन के अंदर ज़्यादा ऑइल और ग्रीस डाल देने कारण घर्षण कम हो जाता है, जिससे हलका सा बल लगाने से ये लंबे समय तक हिलती रहती है। उत्तर प्रदेश के एडीशनल एसपी राहुल श्रीवास्तव ने ट्वीट करते हुए कहा कि किसी शरारती तत्व ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भूत की ग़लत ख़बर फ़ैलाने की कोशिश की है। राहुल श्रीवास्तव ने अपने ट्वीट में झांसी पुलिस को टैग किया है, आगे, झांसी पुलिस का ट्विटर अकाउंट खंगालने पर इस घटना के बारे में शेयर किया गया एक वीडियो मिला। 

 

 

शहर के सर्किल ऑफ़िसर ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जिम मशीन की जांच की। उन्होंने पाया कि मशीन में ऑइल और ग्रीस ज़्यादा होने के कारण एक बार हिला देने से वो काफी देर तक हिल रही थी। इसके अलावा पुलिस ने एक और वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें एक पुलिसकर्मी मशीन को हिलाता है और बाद में वो अपने आप कुछ वक़्त तक हिलती रहती है।इस घटना के बारे में कई मीडिया संगठनों ने रिपोर्ट पब्लिश करते हुए वीडियो के साथ किए गए भूत के दावे को खारिज किया है।

सीपरी बाज़ार पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया, “ऑइलिंग और ग्रीसिंग के बाद वो मशीन इतनी फ़्री हो गई कि एक बार हिलाने के बाद उसमें बहुत देर तक मूवमेंट होती रही। धीरे-धीरे मूवमेंट कम होने के बाद वो मशीन रुक जाती है। अगर कोई उंगली से हल्का सा प्रेशर भी दे देता है तो वो झूला अपने आप हिलने लगता है। इस घटना में दूसरी कोई बात नहीं है। कभी-कभी बच्चे खेल-खेल में बोलने लगते है कि झूला अपने आप हिल रहा है, किसी ने इसके बारे में वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।”

क्या है इस वीडियो का सच?

एक और वायरल वीडियो में एक व्यक्ति झूले और कांशीराम पार्क के बारे में सच्चाई बताते हुए कहता है कि सोशल मीडिया में शेयर हो रहे भूत के सभी दावे ग़लत हैं। इस बात को साबित करने के लिए वो मशीन को दोनों ओर से हिलाते हैं और उसके बाद कुछ वक़्त तक उस मशीन को हिलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बताता है कि किसी व्यक्ति ने पार्क को बदनाम करने के लिए भूत का झूठा दावा फैलाया है। हकीकत में ऐसी कोई बात नहीं है।

इस तरह हमने देखा कि जिम मशीन में ऑइलिंग और ग्रीसिंग ज़्यादा होने के कारण वो हल्के से प्रेशर से भी ख़ुद-ब-ख़ुद हिलने लगती है। अपने आप हिलती हुई मशीन का वीडियो शेयर कर ये झूठा दावा किया जाने लगा कि झूले के हिलने के पीछे भूत का हाथ है।

 

 

ये निकला नतीजा

इस तरह मशीन के अपने आप हिलने के पीछे भूत के होने का दावा पूरी तरह से ग़लत साबित होता है। किसी भी मशीन में ऑइलिंग ज़्यादा कर देने से वो मशीन काफ़ी आसानी से काम करने लगती है और फ़्री होकर मूवमेंट करने लगती है। ऐसी मशीन को हल्का सा धक्का देने से भी वो कुछ वक़्त तक मूवमेंट करती रहती है। ऐसी मशीनों के वीडियो को शेयर कर उनके ख़ुद हिलने के पीछे भूत के होने का झूठा दावा अक्सर किया जाता है। ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी