"25 लोगों की टीम ने की थी फोटोग्राफी..." इस दावे के साथ वायरल हो रही तस्वीर का सच क्या है

पीएम मोदी ने शनिवार की सुबह महाबलीपुरम के तट पर नंगे पैर टहलते हुए कूड़ा बीना था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसी वायरल वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट पी चिदंबरम और बेटे कार्ति चिदंबरम ने किया, जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में लिखा- जय श्री राम।

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 7:18 AM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने शनिवार की सुबह महाबलीपुरम के तट पर नंगे पैर टहलते हुए कूड़ा बीना था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसी वायरल वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने किया, जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें पोस्ट कीं और साथ में लिखा- जय श्री राम।

वायरल न्यूज में क्या है? 
कार्ति चिदंबर के ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसकी बड़ी वजह पोस्ट में लगाए गए तीन फोटो हैं। पहली फोटो में दिख रहा है कि समुद्र किनारे कुछ फोटोग्राफर्स खड़े हैं। दूसरी और तीसरी फोटो में पीएम मोदी कूड़ा बीनते हुए दिख रहे हैं। उनके हाथ में एक प्लास्टिक का बैग भी दिख रहा है। कुल मिलाकर कार्ति चिदंबर के पोस्ट को देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने कहने की कोशिश की है कि पीएम मोदी के कूड़ा बीनन को फोटोग्राफर्स ने कवर किया और सब प्री प्लान्ड था।

Latest Videos

कार्ति के ट्वीट के बाद एक और कांग्रेस नेता बृजेश कल्लपा ने एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा, "यह 25 सदस्यीय टीम है, जिसने सुबह पीएम मोदी को पांच सितारा समुद्र तट की सफाई करते हुए शूट किया।"

वायरल न्यूज की पड़ताल
- वायरल न्यूज की पड़ताल करने के लिए सबसे हमने फोटो को रिवर्स इमेज में सर्च किया, जिससे वेबसाइट tayscreen.com का लिंक मिला, वहां पर वही फोटो दिखी, जिसे पीएम मोदी के साथ जोड़ा जा रहा था।  यह तस्वीर 2005 के आसपास स्कॉटलैंड में ली गई थी। 
- दूसरी फोटो को भी रिवर्स इमेज पर सर्च करने पर पता चला कि उसका इस्तेमाल द हिंदू के एक लेख में किया गया था, जिसे अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोझीकोड यात्रा के दौरान साझा किया गया था। 

निष्कर्ष 
पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम द्वारा ट्वीट गई फोटो फेक हैं। उनका पीएम मोदी के समुद्र तट पर टहलने का कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने खुद बाद में अपने ट्वीट पर कहा कि मैंने ट्वीट में गलत तस्वीर का इस्तेमाल किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!