राजस्थान के स्कूलों में बंद हो रही है उर्दू, सिंधी और पंजाबी भाषा की पढ़ाई ? फेक चेक में जानें सच्चाई

अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि राजस्थान के स्कूलों में उर्दू, पंजाबी और सिंधी भाषा की पढ़ाई बंद होगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2020 12:50 PM IST / Updated: Sep 09 2020, 06:33 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि राजस्थान के स्कूलों में हिंदी, उर्दू व पंजाबी भाषा की पढ़ाई बंद होगी। वायरल मैसेज के साथ एक खबर की कटिंग भी शेयर की जा रही है। इस खबर के अनुसार, नई शिक्षा नीति में एक तरफ जहां थ्री लैंग्वेज फॉर्मूले की बात हो रही है। वहीं, राजस्थान के सरकार स्कूलों में तीन अहम भाषाओं की पढ़ाई बंद हो रही है।

फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

वायरल पोस्ट क्या है? 

एक यूजर ने लिखा कि राजस्थान के स्कूलों में हिंदी, उर्दू व पंजाबी भाषा की पढ़ाई बंद होगी। ऐसा नई शिक्षा नीति के तहत किया जा रहा है। 

 

 

फैक्ट चेक 

अलग-अलग की-वर्ड सर्च करने से भी इंटरनेट पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि राजस्थान के स्कूलों में उर्दू, पंजाबी और सिंधी भाषा की पढ़ाई बंद होगी। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट भी हमने चेक की। यहां पिछले दो महीने में जारी किए गया ऐसा कोई नोटिस या सर्कुलर हमें नहीं मिला। जिससे दावे की पुष्टि होती हो।

वायरल हो रही खबर की कटिंग पत्रिका अखबार की है। पत्रिका की ही वेबसाइट पर 6 सितंबर की खबर में स्पष्ट किया गया है कि उर्दू, पंजाबी और सिंधी की पढ़ाई बंद नहीं होगी।

 

 

ये निकला नतीजा 

पत्रिका की वेबसाइट पर पब्लिश की गई संशोधित खबर के अनुसार, कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के पास तीसरी भाषा खुद चुनने की छूट होगी। इन सबसे स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा फेक है।

Share this article
click me!