Russia Ukraine crisis: सोशल मीडिया पर क्यों फैलाई जा रही दहशत? जानें क्या है इन वायरल वीडियोज का सच

रूस-यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) की लड़ाई तीसरे विश्व युद्ध की ओर इशारा कर रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो को इन दावों के साथ वायरल किया जा रहा है कि ये यूक्रेन-रूस जंग के दौरान के है। 

फैक्ट चेक डेस्क : रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच हो रही जंग ने पूरी दुनिया को संकट में ला दिया है। पिछले कई घंटों से रूसी सेना यूक्रेन पर हमला कर रही है। कहा जा रहा है कि ये तीसरे विश्व युद्ध (third world war) की शुरुआत है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूसी आक्रमण में अब तक 10 सैन्य अधिकारियों सहित 137 नागरिक मारे गए हैं और 316 लोग घायल हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच हुए इस विनाशकारी युद्ध की जड़ नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन (NATO) को माना जा रहा है। पूरी दुनिया में इसे लेकर दहशत का माहौल है, लेकिन कुछ उपद्रवी सोशल मीडिया के जरिए और डर फैलाने के काम कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं, इन वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई...

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को एक टीवी शो में यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में एक सैन्य अभियान की घोषणा की। इसके तुरंत बाद, आसमान से उतरते सैकड़ों पैराट्रूपर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हुआ कि इसमें रूसी सैनिकों को यूक्रेन में उतरते हुए दिखाया गया है। हालांकि, ये वीडियो पुराना और भ्रामक है। रिवर्स इमेज सर्च की मदद से, हमें 2019 में एक वेबसाइट पर अपलोड किया गया यही वीडियो मिला।

Latest Videos

कई लोगों ने भीषण विस्फोट का वीडियो शेयर किया। इसके साथ ही दावा किया जा रहा था कि यूक्रेन में चल रहे संकट के बीच ऐसा हुआ है और इसे हैशटैग "यूक्रेन में बड़े पैमाने पर विस्फोट" और # रूसयूक्रेन कॉन्फ्लिक्ट के साथ वायरल किया। जबकि, पॉपुलर मैकेनिक्स नाम की वेबसाइट पर 27 सितंबर, 2017 को ये वीडियो अपलोड किया है,जिसमें कहा गया है कि यह यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 160 मील दक्षिण-पश्चिम में विन्नित्स्या में एक यूक्रेनी गोला बारूद डंप में एक विस्फोट था।

एक प्रदर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल  होने लगा कि इसमें अमेरिका में लोगों को यूक्रेन के समर्थन में व्हाइट हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाया गया है। जबकि, यह वीडियो 23 फरवरी, 2022 को यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क में आयोजित देशभक्ति रैली का है।

इतना ही नहीं, कई सैन्य विमानों का एक रिहायशी इलाके के ऊपर उड़ान भरते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि वे यूक्रेन के ऊपर से उड़ान भर रहे रूसी विमान हैं। जबकि, ये वीडियो 4 मई, 2020 को मास्को के पास का है।

बर्फ में प्रार्थना कर रहे लोगों की एक तस्वीर वायरल हो गई है, इस दावे के साथ कि यह यूक्रेन के ईसाइयों को युद्ध के खतरे के बीच अपने देश के लिए बाहर प्रार्थना करते हुए दिखाती है। जबकि, हमने पाया कि इंटरनेशनल मिशन बोर्ड नाम की एक वेबसाइट जो ईसाई धर्म और गतिविधियों पर लेख प्रकाशित करने के लिए जानी जाती है, उसने 25 सितंबर, 2019 को वायरल तस्वीर पोस्ट की थी।

यह भी पढ़ें Russia Ukraine war Day 1 : 203 हमले, 11 एयर फील्ड्स समेत 83 ठिकाने तबाह, 137 मौत, यूक्रेन की हवाई क्षमता तबाह
Russia Ukraine war: पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से यूक्रेन संकट पर की बात, हिंसा बंद करने की अपील
Russia Ukraine war के बीच अमेरिका ने रूस के दो डिप्लोमेट हटाए, मास्को ने किया अमेरिकी राजदूत का निष्कासन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh