Fact Check: खालिस्तान समर्थक ग्रुप पंजाब चुनाव में कर रहा केजरीवाल का समर्थन? जानें वायरल लेटर का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह आम आदमी पार्टी के लिए सिख फॉर जस्टिस का समर्थन पत्र है।

फैक्ट चेक : पंजाब में इन दिनों चुनावी (Punjab Election 2022) सरगर्मी तेज होती जा रही है। आज पंजाब चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसके बाद 20 फरवरी को मतदान होगा। वहीं, 10 मार्च को नतीजे आएंगे। इस बीच मतदान से पहले, प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक समूह सिख्स फॉर जस्टिस  (Sikhs for Justice) के एक कथित समर्थन पत्र ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कई लोगों ने उस पत्र को शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि सिख फॉर जस्टिस ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया था। आइए आपको बताते हैं, वायरल लैटर का सच...

वायरल लैटर
पंजाबी भाषा में पोस्ट किए गए लैटर के अनुसार "सिख फॉर जस्टिस" ने पंजाब चुनावों में आम आदमी पार्टी का समर्थन करने के अपने फैसले की घोषणा की है।  इसमें कहा गया है कि 2022 के चुनाव पंजाब के साथ-साथ हमारे संगठन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अगर 'आप' पंजाब में सत्ता में आती है, तो हमें अपने मिशन को मजबूत करने और पूरा करने के लिए एक नई आशा मिलेगी। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि संगठन ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को आप का सीएम फेस बनाए जाने को भी अपना समर्थन दिया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- पंजाब चुनाव: क्यों सिद्धू के तेवर पड़े ढीले, कहां गई कैप्टन की दहाड़, एक्सपर्ट ने बताई वजह..पढ़िए पूरी रिपोर्ट

क्या है SFJ
बता दें कि सिख फॉर जस्टिस की स्थापना 2007 में हुई थी। यह अमेरिका स्थित अलगाववादी समूह है। पंजाब विश्वविद्यालय से कानून में स्नातक गुरपतवंत  पन्नू (Gurpatwant Singh Pannun) SFJ का चेहरा हैं। वह गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा "आतंकवादियों" के रूप में नामित नौ व्यक्तियों में से थे। लैटर वायरल होने के बाद पन्नू ने इसे फर्जी करार दिया है और वीडियो शेयर कर सच्चाई बताई है। इसके साथ ही पन्नू ने केजरीवाल को झूठा करार दिया है। 

वायरल पत्र फर्जी है
पन्नू ने बताया कि पत्र की प्रामाणिकता पर ऑनलाइन स्पष्टीकरण जारी करने के बाद, उन्हें दो फोन आए। दोनों कथित तौर पर आप के समर्थकों से आए थे। पन्नू के अनुसार, पहले फोन कॉल में, उन्हें पत्र के मुद्दे पर चुप रहने की सलाह दी गई थी और ऐसा करने के लिए एक अज्ञात राशि की पेशकश भी की गई थी। हालांकि, दूसरे फोन कॉल में उसे धमकी दी गई कि अगर उसने इस मुद्दे पर बोलना जारी रखा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद उन्होंने 2 वीडियो जारी किए पहले वीडियो में उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने वाले पत्र को फर्जी बताया। वहीं, दूसरे वीडियो में कहा कि उन्होंने पंजाब चुनाव में किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है।

ये भी पढ़ें- भइया शब्द बना पंजाब चुनाव की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी, UP से बिहार तक हंगामा..जिस पर मोदी और प्रियंका भी बोले

पंजाब चुनाव: चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान का पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब, कांग्रेस चारो खाने चित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड