सार
पंजाब चुनाव में प्रचार के अंतिम दौर के वक्त मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक ऐसा बयान सामने आया है, जो इस वक्त यहां की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बन गया है। चन्नी वोट मांगने के चक्कर में यूपी-बिहार वाले भइया शब्द का इस्तेमाल करके बुरी तरह फंस गए हैं। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर घेरा है।
चंडीगढ़. पंजाब विधासभा चुनाव के मतदान की तारीख अब बहुत नजदीक आ चुकी है। चुनाव जीतने के लिए सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। लेकिन प्रचार के अंतिम दौर में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) का एक ऐसा बयान सामने आया है, जो इस वक्त यहां की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी बन गया है। चन्नी वोट मांगने के चक्कर में यूपी-बिहार वाले भइया शब्द का इस्तेमाल करके बुरी तरह फंस गए हैं। उनके इस बयान को लेकर विपक्षी दलों ने उन्हें जमकर घेरा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुख्यमंत्री को भइया शब्द के मायने समझाते हुए कड़ हमला बोला।
प्रियंका गांधी के सामने चन्नी ने दिया ये बड़ा बयान
दरअसल सीएम चरणजीत सन्नी ने बुधवार को अपनी एक चुनावी रैली के दौरान रोपड़ में रोड शो निकालते हुए पंजाब की जनता से कहा-पंजाब पंजाबियों का है, बिहार और यूपी के भैया को पंजाब में घुसने नहीं देंगे। इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। चन्नी बोलते गए और वह सिर्फ मुस्कुराती गईं।
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव : पठानकोट में विपक्षी दलों पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और आप एक ही थाली के चट्टे-बट्टे
चन्नी के बयान ने दिल्ली तक मचाया हंगमा
बता दें कि बिहार और यूपी के लोगों पर इस तरह बयान देने वाला सीएम चन्नी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। जहां यूजर चन्नी पर कई तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। इतना ही दोनों राज्यों में पंजाब सीएम का विरोध शुरू गया है। बिहार सहित यूपी के तमाम नेताओं ने चन्नी के इस बयान की निंदा की है। साथ ही उनसे और कांग्रेस आलाकमान से माफी मांगने की मांग की है।
भईया शब्द आया कहां से?
पंजाब में यूपी और बिहार से प्रवासी मजदूर खेती के लिए आते हैं। वह अपनी सामने वाले को सम्मान देने के लिए बोलते तो भाई है, लेकिन इस शब्द का उच्चारण वह भईया करते हैं। धीरे-धीरे प्रवासी मजदूरों की यह पहचान बन गई। उन्हें अब पंजाब और हरियाणा में भइया के नाम पर ही जाना जाता है। क्योंकि वह यहां मेहनत मजदूरी करते हैं, इसलिए उन्हें यहां किसान अपने से कमतर आंकते हैं। धीरे-धीरे भईया शब्द को इस तरह से बना दिया कि यदि किसी को नीचे दिखाना हो तो इस शब्द का इस्तेमाल कर लिया जाता है।
मोदी ने कहा-संत रविदास को पंजाब से निकलोगे क्या
पीएम मोदी ने अबोहर में अपनी रैली के दौरान सीएम चन्नी और कांग्रेस पर इस भइया शब्द लेकर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा-यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा। अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं। यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों। कल ही हमने संत रविदास जी की जयंती मनाई है। वो कहां पैदा हुए? उत्तर प्रदेश में, बनारस में। क्या आप संत रविदास जी को भी पंजाब से निकाल देंगे? गुरू गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ था? पटना साहिब, बिहार में। क्या आप गुरू गोविंद जी को भी पंजाब से निकाल देंगे?
सीएम चन्नी के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी
अब सीएम चन्नी को मुश्किलों में फंसे देख उनके बचाव में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आगे आई। उन्होंने दावा किया कि सीएम ने बस इतना बोला था, पंजाब को पंजाबियों द्वारा चलाया जाना चाहिए। उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया। मुझे नहीं लगता कि यूपी से किसी को आकर पंजाब चलाना चाहिए।
बयान के बाद सीएम चन्नी की आई सफाई
वहीं इस पूरे मामले पर सीएम चन्नी की सफाई भी दी है। उन्होंने कहा-मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। प्रवासी पंजाब में विकास के लिए आता है, केजरीवाल अराजकता फैलाते हैं। मेरा इरादा किसी की ठेस पहुंचाना नहीं है। पीएम मोदी ने चन्नी के यूपी-बिहार भइया वाले शब्द को उठाते हुए कांग्रेस और चन्नी पर जमकर हमला बोला है।
बिहार में चन्नी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
चन्नी द्वारा बिहार-यूपी के लोगों को लेकर दिए गए बयान के बाद अब उनकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है। बिहार के मुजफ्फरपुर की सीजीएम कोर्ट में चन्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दर्ज करवाई है। इससे पहले भाजपा ने भी एक शिकायत पुलिस स्टेशन में दी है। साथ पंजाब के लोगों ने कहा यह पूरे देश का अपमान है। साथ ही उन्होंने इस बयान के लिए माफी मांगने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
महाराष्ट्र और दिल्ली में दिए गए हैं ऐसे बयान
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब बिहार और यूपी के लोगों के बारे में इस तरह का बयान किसी राजनेता या मंत्री के द्वारा दिया गया है। चाहे महाराष्ट्र की शिवसेना हो या फिर दिल्ली के केजरीवाल बिहार और यूपी से आने वाले लोगों के लिए इस तरह के बयान पहले भी दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें-राहुल गांधी बोले- पंजाब केमिस्ट्री लैब नहीं, जहां प्रयोग किया जाए, पूछा- बताओ, केजरीवाल के पीछे कौन शक्ति छिपी
इसे भी पढ़ें-पंजाब चुनाव: प्रियंका गांधी बोलीं- मोदी-केजरीवाल एक जैसे, दोनों RSS से, ना गुजरात मॉडल चला, ना दिल्ली, Photos