Fact Check: राहुल गांधी के साथ पब में अगर ये लेडी 'चीन की खूबसूरत बला' नहीं, तो फिर 'वो कौन थी?'

नेपाल में अपने दोस्ती की शादी अटैंड करने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi Nepal Visit) के इस फोटो ने काफी बवाल मचाया हुआ है। इस महिला को चीनी राजदूत बताया गया। लेकिन फैक्ट चेक(Fact Check) में कुछ और सामने आया है। आखिर वो कौन थी?

नई दिल्ली. राजनीति में 'तिल का ताड़' या 'धंजी का सांप' बनते देर नहीं लगती! अब इस तस्वीर का ही मामला लीजिए। नेपाल में अपने दोस्ती की शादी अटैंड करने गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi Nepal Visit) के इस फोटो ने काफी बवाल मचाया हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में राहुल गांधी एक पब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। इसे तस्वीर में दिखाई दे रही महिला को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। इसे चीनी राजदूत होउ यांकी(Hou Yanqi) बताया गया। लेकिन फैक्ट चेक(Fact Check) में कुछ और सामने आया है। 

आखिर वो कौन थी?
मीडिया हाउस इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) का दावा है कि 3 मई को सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में जिस महिला को चीन की राजदूत होउ यांकी(Hou Yanqi) बताया जा रहा है, असल में वो नहीं हैं। फैक्ट चेक में कहा गया कि यह महिला दुल्हन की दोस्त है। 

Latest Videos

एक नेपाली भूपेन कुंवर ने राहुल गांधी के 2 वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए थे। इसके बाद राजनीति गर्मा गई थी। एक फेसबुक पोस्ट में भूपेन कुंवर ने लिखा, "भारतीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी LOD (लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स) में।" यह पब नेपाल के काठमांडू शहर में स्थित है। एक वीडियो में राहुल गांधी को अपने फोन का उपयोग करते हुए देखा गया था, जबकि एक अन्य वीडियो में वे महिला से बात करते हुए दिखाई दे रहे थे। 

इसलिए विवादों में आया यह वीडियो
राहुल गांधी अपनी दोस्त सुमनीमा उदास(Sumnima Udas) की शादी में शामिल होने इस समय काठमांडु में हैं। सुमनीमा म्यांमार में नेपाल के राजदूत की बेटी हैं। पब में जिस महिला को होउ यांकी(Hou Yanqi) कहा गया, उसे हनी ट्रेप लेडी(the honey trap lady) के नाम से जाना जाता है। होउ यांकी एक चीनी राजनयिक(diplomat)हैं, जो 2018 से नेपाल में राजदूत(Ambassador to Nepal) के रूप में कार्यरत हैं। होउ पर ही नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री(अब पूर्व) केपी शर्मा ओली को हनी ट्रैप में फंसाने का इल्जाम लगता रहा है। भारत-नेपाल के बीच रिश्तों में आई दरार में भी इस लेडी का बड़ा हाथ रहा है।

pic.twitter.com/zJ81iJaFAs

pic.twitter.com/Lx7yA4cWTQ

यह भी पढ़ें
नेपाल के काठमांडू में एक लड़की के साथ पार्टी में दिखे राहुल गांधी, तेजी से वायरल हो रहा 22 सेकेंड का यह वीडियो
राहुल गांधी की नेपाल विजिट के बाद फिर चर्चाओं में आई ये खूबसूरत चीनी बला, जिसे 'हनी ट्रेप लेडी' भी कहते हैं
कौन है वह लड़की जिसकी शादी में शामिल होने नेपाल गए राहुल गांधी, जानिए सुमनिमा उदास के बारे में सब कुछ


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News