
ग्रेटर नोएडाः मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर का है। 23 जुलाई का दिन था। सुबह-सुबह महिला का पति राजीव वर्मा पूजा-पाठ करके ऑफिस के लिए निकला था। वो एक रियल स्टेट बिल्डर 'ओएसिस' में सेल्स मैनेजर था। रास्ते में 2 हमलावरों ने राजीव का पहले तो पीछा किया और सुनसान जगह देखकर ताबड़तोड़ 4 गोलियां दाग दीं। वो खून से लथपथ तो हुआ लेकिन भगवान ने उसे बचा लिया। अब बात आती है पुलिस की। पुलिस ने रंजिश का मामला मानकर केस दर्ज कर लिया। होश आने पर पति ने भी रंजिश का जिक्र किया। उसके जहन में जरा भी यह ख्याल नहीं आया कि इसके पीछे उसकी ही पत्नी का हाथ है। पुलिस ने जांच स्टार्ट की। महिला से पूछा, पति से पूछा, रंजिश रखने वाले लोगों से भी बातचीत की लेकिन केस को सॉल्व करने वाला कोई क्लू नहीं मिल पा रहा था। इसी बीच कुछ पड़ोसी पुलिस के संपर्क में आए और उन्होंने बताया कि पति-पत्नी में आए दिन लड़ाई-झगड़े होते थे। फिर क्या था, पुलिस के सामने जो पत्नी सति-सावित्री बन रही थी अब उसपर शक की पूरी सूई घूम गई। पुलिस ने महिला का कॉल डिटेल निकलवाया। इसके बाद पुलिस का दिमाग खराब हो गया। आगे पढ़िए, कैसे पत्नी के कबूलनामे पर किसी को नहीं हुआ यकीन...
कॉल डिटेल में कई बार एक जिम ट्रेनर का नंबर सामने आया। फिर क्या था पुलिस ने महिला को थाने बुलाया और कड़ाई से पूछताछ की तो वो पूरी तरह टूट गई। इसके बाद उसने हर वो गुनाह कुबूल किया जो उसने किया था। महिला ने कहा- इस इंसान ने मेरी जिंदगी को नर्क बनाकर रख दिया था। मैं घुट-घुटकर मर रही थी। आए दिन ये इंसान मुझे गंदे-गंदे ताने मारता था। वो अकसर कहता था, 'तूने कभी आइने में अपनी शक्त देखी है, कितनी बदसूरत है तू, भैंस जैसी मोटी है!' ये बात मेरे दिल में घर कर गई। मैंने मारने का प्लान नहीं बनाया था। मेरा इरादा तो कुछ और था...जानें महिला के मन में पति को रास्ते से हटाने का प्लान कहां से आया...
महिला ने बताया, मैंने लव मैरिज की थी। 15 साल का एक बेटा भी है। उसी के सामने मेरा पति आए दिन मुझे मोटी और भैंस कहता था। इन तानों को सुनकर मैंने लगभग एक साल पहले जिम ज्वाइन कर लिया। मुझे लगा जिम में मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगी और पति को जवाब भी मिल जाएगा। इस बीच जिम ट्रेनर रोहित कश्यप से मेरी नजदीकियां बढ़ने लगीं और हम दोनों एक दूसरे के करीब आ गए। मैं रोहित को चाहने लगी लेकिन रास्ते में पति रुकावट बन रहा था। इसलिए रोहित को मैंने डेढ़ लाख रु. की सुपारी दे दी। रोहित ने अपने एक अन्य दोस्त मनीष के साथ मिलकर पति को मारने का प्लान बनाया। लेकिन उसका निशाना चूक गया और पति बच गया।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया, राजीव की पत्नी, जिम ट्रेनर और उसके दोस्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के कबूलनामे के बाद केस पूरी तरह से साफ हो चुका है। केस को सॉल्व करने में हमें लगभग 20 दिन लगे। तीनों को जेल भेज दिया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.