दिल्ली पुलिस पर एडवाइजरी में 15 अगस्त को रिपब्लिक डे बताने का आरोप, कोर्ट पहुंचा मामला

दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उसने 15 अगस्त को लेकर जारी एक एडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बता दिया। इसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 13, 2019 11:56 AM IST

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस पर आरोप है कि उसने 15 अगस्त को लेकर जारी एक एडवाइजरी में स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस बता दिया। इसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि दिल्ली की साउथ पुलिस ने एडवाइजरी में हेडिंग को छोड़कर हर जगह स्वतंत्रता दिवस को गणतंत्र दिवस छाप दिया। दिल्ली के रहने वाले याचिकाकर्ता मनजीत सिंह ने बताया कि इस तरह की स्पष्ट गलती से सिद्ध होता है कि पुलिस द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन को किसी भी वरिष्ठ अफसर ने नहीं पढ़ा। एएनआई के मुताबिक, यह मामला हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल और जस्टिस हरिशंकर के सामने रखा गया। इसपर बुधवार को सुनवाई होना तय हुई है। 

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को लेकर कई बार लोगों से हो जाती है गलती
15 अगस्त 1947 को देश ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था। तभी से 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। वहीं, 26 जनवरी को हर साल गणतंत्र दिवस मनाते हैं। 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ था। हालांकि, ऐसा कई बार देखा गया है कि लोग न चाहते हुए भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को आपस में बदल देते हैं। 

2016 में चंडीगढ़ भाजपा ने स्वतंत्रता दिवस पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे दीं थीं
इसी तरह का विवाद 2016 में भी हुआ था, जब चंडीगढ़ भाजपा ने गलती से स्वतंत्रता दिवस पर रक्षाबंधन के साथ गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे दीं थीं। भाजपा ने शुभकामनाओं भरे ये गलत होर्डिंग शहर में कई जगह लगाए थे। 

Share this article
click me!