
फूड डेस्क : मैगी या इंस्टेंट नूडल्स (Maggi noodles) सिर्फ 2 मिनट में तैयार तो हो जाते है और बच्चों से लेकर बड़े तक इसे खूब चाव से खाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक पैकेट मैगी को पचाने में हमें कितना समय लगता है और इसमें कितनी कैलोरीज होती है, जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आज हम आपको बताते हैं कि एक मैगी के पैकेट में कितनी कैलोरी (Calories) होती है और इसे बर्न करने के लिए आपको कितनी मेहनत करनी पड़ सकती है...
एक पैकेट मैगी में होती है 385 कैलोरी
जब भी आप मैगी बनाएं और उसे बड़े चाव से खाएं, तो एक बार इस आर्टिकल को जरूर याद कर लीजिएगा। आपको बता दें कि एक पैकेट मैगी में 385 कैलोरी होती हैं, जो मोटापा बढ़ाने के लिए काफी है। इतनी कैलोरी अमूमन पूरे दिन में इंसान को लेनी चाहिए। इतना ही 385 कैलोरी को बर्न करने के लिए आपको आधे घंटे दौड़ लगाना पड़ता है। तब कहीं जाकर आप इतनी गैलरी बर्न कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 14.6 फैट और 4.3 शुगर की मात्रा पाई जाती है। साथ ही इसमें मौजूद मैदा पचाने में बेहद समय लगता है, क्योंकि यह रिफाइंड फ्लोर होता है जो पेट में जाकर चिपक जाता है।
मैगी से होने वाले नुकसान
हद से ज्यादा मैगी का सेवन करना आपके लीवर के लिए नुकसानदायक हो सकते है। इसके साथ ही यह किडनी को भी नुकसान पहुंचाता है, क्योंकि इसमें रिफाइंड मैदे का इस्तेमाल किया जाता है जो हमारी आंतों से जाकर चिपक जाता है। इतना ही नहीं मैगी खाने से खून की समस्या, जोड़ों का दर्द, याददाश्त कमजोर होना, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और यहां तक कि लेड होने की वजह से हमारे आईक्यू लेवल भी कम होता है।
इस कारण नहीं खानी चाहिए मैगी
नूडल्स बनाने वाली कंपनियां कितने भी दावे क्यों न कर लें लेकिन इंस्टेंट नूडल में लेड की मात्रा पाई जाती है, जो हमारे सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक होती है। यह हमारे शारीरिक और मानसिक विकास को रोकती है। छोटे बच्चे जिन्हें मेगी खाना बहुत पसंद होता है अगर वह इसका सेवन करते हैं तो उनके आईक्यू लेवल प्रभावित होता है। वहीं बड़े लोग अगर ज्यादा मैगी खाते हैं तो उन्हें इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी मैगी का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे होने वाले बच्चे के दिमाग पर असर पड़ सकता है।
और पढ़ें: दूध वाली चाय में भूलकर भी ना डालें गुड़, शरीर को हो सकता है ये नुकसान
वजन कम करने के दौरान भूलकर भी ना खाएं ये 4 फल, कम होने की जगह बढ़ेगा वेट