बरसात में बनाने चाहते हैं क्रिस्पी पकौड़े, तो अपनाएं शेफ पकंज भदौरिया की ये 5 टिप्स

अगर भजिया पकौड़े बनाते समय अक्सर वह नरम पड़ जाते हैं तो आप मास्टर शेफ पंकज भदौरिया द्वारा शेयर की गई इन 5 टिप्स को आजमा सकते हैं। इनसे आपके पकौड़े बेहद ही क्रिस्पी और करारे बनेंगे...

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 10:31 AM IST

फूड डेस्क : बरसात के मौसम में प्याज, पालक, आलू और तरह-तरह की सब्जियों के पकौड़े खाने का अपना अलग ही मजा है। रिमझिम बारिश में एक कप चाय और -गरम पकौड़े मिल जाए तो क्या ही कहना। लेकिन घर में पकौड़े बनाते समय अक्सर ऐसा होता है कि यह बहुत जल्दी नरम पड़ जाते हैं। जिसके चलते यह खाने में उतने स्वादिष्ट नहीं लगते है। ऐसे में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने अपने फैंस के लिए पांच ऐसे टिप्स शेयर किए ,जिनके जरिए आप क्रिस्पी पकौड़े बना सकते हैं। तो चलिए देर किस बात की आइए हम आपको बताते हैं...

टिप नंबर 1 
हलवाई के जैसे क्रिस्पी पकौड़े बनाने के लिए आप बेसन के साथ थोड़ा सा चावल का आटा मिलाएं। इससे आपके पकौड़े बेहद क्रिस्पी और करारे बनेंगे। इसके लिए आप 3 कप का बेसन में आधा कप चावल का आटा मिलाएं।

Latest Videos

टिप नंबर 2 
पकौड़े बनाते समय आप अपनी सब्जियों को जितना ज्यादा पतला काटेंगे, उतने ही पकौड़े क्रिस्पी बनेंगे। अगर आप मोटे आलू या प्याज के लच्छे काटेंगे तो यह नरम हो जाएंगे।

टिप नंबर 3 
हलवाई जैसे क्रिस्पी और करारे पकौड़े बनाने के लिए आप बेसन के बैटर में चुटकी भर खाने का सोडा डाल दीजिए। ऐसा करने से पकौड़े एकदम मार्केट जैसे बनते हैं।

टिप नंबर 4 
पकौड़े तलने के लिए तेल का तापमान सही होना बेहद जरूरी है अगर तेल बहुत ज्यादा गर्म हुआ तो पकौड़े ऊपर से जल जाएंगे और अंदर से कच्चे रह जाएंगे। इसके उलट अगर तेल ठंडा हुआ तो यह बहुत ज्यादा तेल अब्जॉब करेंगे। ऐसे में पकौड़े का स्वाद बिगड़ जाएगा। सही तापमान में पकौड़े तलने के लिए तेल को मीडियम हॉट होना चाहिए, यानी कि जब आप इसमें कोई चीज डालेंगे तो उसमें तुरंत बुलबुले आने लगेंगे।

टिप नंबर 5 
अगर आप चाहते हैं कि आपके पकौड़े क्रिस्पी बने और कम तेल अब्जॉब करें तो आप तेल में आधा चम्मच नमक डाल दें। ऐसा करने से पकौड़े कम तेल सोखेंगे और क्रिस्पी भी बनेंगे।

और पढ़ें: Kitchen Tips: इन 5 तरीकों से बरसात में आलू को अंकुरित होने से बचाएं

नींबू का 3 तरह से इस्तेमाल करके, किडनी की पथरी से पा सकते हैं छुटकारा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee