क्या कभी खाई है आलू के चिप्स से बनी सब्जी, वायरल हो रही रेसिपी, इस तरह भड़क गए लोग

एक फूड ब्लॉगर ने 'आलू के चिप्स करी' बनाकर फेसबुक पर शेयर की है। खाने-पीने के शौकीन और फेसबुक यूजर्स इस अजीबोगरीब क्रिएटिविटी से हैरान है। यूजर्स इस रेसिपी को बनाने वाले को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2021 10:38 AM IST / Updated: Jun 09 2021, 04:12 PM IST

फूड डेस्क: दुनिया के लगभग हर देश में आलू खाया जाता है। बच्चों से लेकर बड़े तक को आलू बेहद पसंद होता है। आलू की सब्जी से लेकर इससे बनने वाले चिप्स तक सभी के फेवरेट होते हैं। लेकिन अगर हम कहें कि, क्या आपने कभी आलू चिप्स की सब्जी (Potato Chips Curry) खाई है, तो आप अजीब सा मुंह बना लेंगे। इन दिनों एक ऐसी ही रेसिपी वायरल हो रही है, जिसे देख लोग जमकर भड़क रहे हैं। आप ही देखें इस अजीब सब्जी की फोटो..

फूड ब्लॉगर ने शेयर की फोटो
एक फूड ब्लॉगर ने 'आलू के चिप्स करी' बनाकर फेसबुक पर शेयर की है। कोलकाता फूड ट्रॉटर्स नाम के एक फेसबुक ग्रुप में पोस्ट किए गए इस फोटो को देख कर लग रहा है, कि प्याज-टमाटर के ग्रेवी के बनाकर इसमें चिप्स डाले गए है। वहीं, गार्निशिंग के लिए साबुत हरी मिर्च का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, वायरल होने के बाद इस पोस्ट को बाद में हटा दिया गया है।

आलू चिप्स की सब्जी देख भड़के लोग 
खाने-पीने के शौकीन और फेसबुक यूजर्स इस अजीबोगरीब क्रिएटिविटी से हैरान है। यूजर्स इस रेसिपी को बनाने वाले को लोग जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये बनाने वाले 'तुम्हें तो फांसी होगी।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'हे! ऊपर वाले रहम कर।'

इस तरह की कई रेसिपी हुई वायरल
ये कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह के अनोखी और विचित्र रेसिपी बनाई गई है। इससे पहले एक फूड ब्लॉगर ने क्रश किए हुए चॉकलेट बिस्कुट को मैगी नूडल्स के ऊपर डालकर अपना वर्जन बनाया था। वहीं, एक व्यक्ति ने बिस्किट की करी बनाकर सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की थी। इसे लेकर भी कई मीम्स बनाए गए थे। 

ये भी पढ़ें- 73 लाख में बिका McDonald's का ये साधारण सा चिकन नगेट

क्या आप भी कचड़ा समझकर फेंक देते हैं आलू के छिलके ?

Share this article
click me!